नाराजगी. तेली जाति को अजजा में शामिल करने की मांग को लेकर धरना, उदासन ने कहा तेली समाज को वोट बैंक न समझें
गुमला दक्षिणी छोटानागपुर के रांची, टी, गुमला, सिमडेगा में लोहरदगा जिला की तली जाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की मांग को लेकर तेली समाज के लोगों ने गुरुवार को गुमला के कचहरी परिसर में धरना दिया.
BHILAI, May 17 IT IS a matter of great pride that Shikha Sahu of Bhilai crowned "Best Costume” title in Panaache Mrs India Beauty Pageant, recently conducted at Mumbai, Maharashtra. The beauty pageant was conducted under the guidance of Director, Rajesh Kapoor.
26 मई रविवार को कवर्धा जिला में कवर्धा से 12 km दूर चारो तरफ पहाड़ियों से घिरा हुआ साहू समाज के मंदिर में बोडला तहसील साहू संघ के शपथ ग्रहण सम्पन हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं छ. ग. शासन के पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ सियाराम साहू, प्रदेश साहू संघ कार्यकारी अध्यक्ष श्री रमेश साहू प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष श्री खिलावन साहू,
बेहतर के लिए बदलाव, पीढ़ी दर पीढी चले आ रहे 10 नियमों को शिथिल किया
रायपुर पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रहीं कुछ परंपराएं समाज के अस्तित्व के लिए बेहद जरूरी हैं। तो कुछ समाज के लोगों के लिए ही परेशानी का कारण बन जाती हैं। साहू समाज की प्रदेश कार्यकारिणी ने ऐसे 10 नियमों को शिथिल किया है। समाज के बेहतरी के लिए कुछ दूसरे जरूरी फैसले भी लिए गए हैं। नई व्यवस्था में मौत के बाद कफन और नावन में साड़ी देने की जगह नगद पैसे देना शामिल
तेलीगुण्डटा परिक्षेत्रीय साहू समाज की बैठक परिक्षेत्रीय साहू समाज तेलीगुण्डरा की बैठक ग्राम खर्रा के सामुदायिक भवन में हुई। जिसमें सामाजिक गतिविधियों के संचालन के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। तहसील साहू संघ पाटन के कार्यकारिणी निर्णय के अनुसार इस वर्ष 24 अप्रैल 2016 को ग्राम महुदा में विशाल सामूहिक आदर्श विवाह एवं कर्मा महोत्सव का आयोजन किया गया है ।