Sant Santaji Maharaj Jagnade
सदियों से शोषित तेली जाति को सत्ता में राजनीतिक हिस्सेदारी के लिए प्रखंड सम्मेलन का आयोजन रविवार दिनांक 30 जून 2019 समय 10:00 बजे प्रखंड कलेर जिला अरवल में आयोजित किया गया है । जिला तैलीक साहू सभा अरवल के माध्यम से सत्ता में राजनीतिक हिस्सेदारी पानी हेतु लगातार वर्षो से संघर्ष कर रही है । लेकिन सभी राजनीतिक दलों द्वारा सत्ता में हिस्सेदारी न देकर केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर हासिय पेर खड़ा किया जाता है ।
सीतापुर शहर के घूरामउ बांगला स्थित एक गेस्ट हाउस में भारतीय बहुभाषाओं के मर्मज्ञ साहित्य व समाजसेवी स्वर्गीय डॉक्टर सुंदरलाल राठौड़ की स्मृति में सीतापुर साहू समाज तथा तैलिक महासभा के तत्वाधान में रविवार को मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । अतिथियों ने मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
देश भर के सभी तेली समाज की सभी उपजातीयोको एकजुट करने का एक छोटासा प्रयास मात्र है
अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक सह सम्मान समारोह दिनांक : 21/07/2019 (रविवार) स्थान - स्वागतम वेंकेट हॉल, सहजानंद चौक, हरमू, रांची, झारखण्ड में आयोजित किया गया है. अध्यक्षता श्री जयदत्त क्षीरसागर (कैबिनेट मंत्री, महाराष्ट्र सरकार), संचालक श्री रामलाल गुप्ता, मुख्य अतिथि श्री रामेस्वर तैली (खाद्य प्रसंस्करण मंत्री, भारत सरकार),
जीवन के हर पड़ाव में अपने आप को साबित करने अवसर मिले यह सभी के साथ नही हो पाता है। श्री विष्णु साहू अपने आप को आज उस मुकाम में खड़ा किया है जहाँ पर हर कोई अपने आप को देखना चाहता है। बचपन के दिन:बचपन हमेशा ही अभावों में बीता। स्कूली पढ़ाई के साथ जीवन जीने के लिए संघर्ष की राह में चलना पड़ा। उस समय कोई मार्गदर्शन करने वाला कोई नहीं था।