Sant Santaji Maharaj Jagnade
कसडोल तहसील के ग्राम सर्वा के मध्यमवर्गीय परिवार में जन्में हंसमुख स्वभाव के धनो श्री मेलाराम साहू किशोरावस्था से ही क्षेत्रवासियों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते है। समाजसेवा की भावना से भारतीय जनता पार्टी का झण्डा थामकर क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर अग्रसर है। श्री साहू ने लोकप्रियता नहीं वरन लोकहित को सर्वोपरि मानकर समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है।
हंसमुख एवं जिंदादिली के साथ लोंगो से मिलने वाले वाले श्री कामता प्रसाद साहू का जीवन बहुत ही अनुभवों व संस्कारों से भरा हुआ है। छात्र जीवन से ही सेवा के क्षेत्र से अपने आप को जोड़ लिया है। स्कूली जीवन में अपने आप को हर कार्यक्रम में आगे रखने की सोच के साथ निरंतर व्यक्तित्व विकास एवं समाज विकास को सोच के साथ अग्रसर है। बचपन से ही दादा ओ स्व. श्री फिरूराम साहू को सामाजिक कार्यों में लोगों से मिलते जुलते देखते थे तभी से ही समाज सेवा को अपना मूल कर्म यनाने को संकल्प ले लिया।
मेहनत व ईमानदारी के बलबूते बड़ा से बड़ा कार्य किया जा सकता है। बस लगने की जरूरत होती है। इसी वाक्य को अपने जीवन में उतारकर सम्मान व प्रतिष्ठा के साथ जीवन जीने का सूत्र बताते हैं डॉ. धीरेन्द्र साव। सभी के मन में अपनी अलग पहचान बना पाने में सफलता हासिल की। प्राथमिक शिक्षा बुन्देली स्कूल से कक्षा पहली से सातवी तक फिर कक्षा 8वीं से 11वीं तक महासमुन्द में हुई। स्कूली पढ़ाई के दौरान कक्षा 6वीं की पढ़ाई में नाटक मंचन के माध्यम से कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
स्वामी विवेकानंद जी को अपना आदर्श मानने वाले श्री नंदकुमार साहू सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में रचनात्मक कार्यों के साथ निरंतर अग्रसर हैं। राजनीति हो या समाजसेवा का क्षेत्र, हमेशा पार्टी व जनता के द्वारा दिए मौंको को जनता-जनार्दन की सेवा में समर्पित भाव से काम किए। राजनीति का एक ही फार्मूला हैं उस तबके के लिए पूरी ताकत झोंक देना, जो समाज में पिछड़ गया है।
मिलनसार, जुझारु श्री सत्यप्रकाश साहू को बचपन से ही कुछ न कुछ नया करने की ख्वाहिश रखते थे। इसी सोच व संकल्प को मूर्त देने के लिए सामाजिक उत्थान की दिशा में सार्थक पहल करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे है। समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य करते आ रहे हैं। ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े हैं। खेती-किसानी के कार्यो में आपकी काफी रुचि रही है। घर की खेती-किसानी के कार्यो में हमेशा हाथ बंटाया।