रुद्री परिक्षेत्र साहू समाज का निर्वाचन 22 मई 2016 को हुआ जिसमे अध्यक्ष-ललित साहू ,सचिव-निरंजन साहू ,कोषाध्यक्ष-योगेन्द्र साहू ,महिला प्रको.अध्यक्ष श्रीमती पदमा गंजीर निर्वाचित हुए चुनाव सम्मपन्न कराने निर्वाचन अधिकारी के रूप में तहसील साहू संघ धमतरी के पदाधिकारी -अवनेंद्र साहु ,डीपेन्द्र साहू ,मेवालाल साहू, गोपाल साहू, फलेश साहू ,मधु साहू,जी की उपस्तिथि में सम्मपन्न हुआ
तहसील साहू समाज धमतरी के तत्वधान में आज ग्राम पीपरछेडी (गागरा) में स्वच्छ्ता अभियान का कार्यक्रम आयोजित कर गांव के सभी गलियो एवं नालियों की सफाई किया गया।स्वच्छ्ता अभियान में जिला साहू संघ के अध्यक्ष दयाराम साहू , तहसील अध्यक्ष अवनेन्द्र साहू , जिला पंचायत सभापति श्रीमती श्यामा साहू , पूर्व तहसील अध्यक्ष डीपेन्द्र साहू , कोषाध्यक्ष गोपाल साहू महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती केकति साहू ,
तहसील साहू समाज धमतरी के तत्वधान में 19 सित. सोमवार सुबह 9:30 बजे गौरव ग्राम कंडेल के स्वास्थ केंद्र में वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया था अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण कर वृक्षो के सुरक्षा के लिए 25 टीगार्ड प्रदान किये जिला साहू संघ अध्य्क्ष दयाराम साहू , तहसील अध्यक्ष अवनेन्द्र साहू ,पूर्व तहसील अथ्यक्ष डीपेन्द्र साहू ,जनपद अध्यक्ष श्रीमती रंजना साहू, कोषाध्यक्ष गोपाल साहू, जनपद सदस्य उमेश साहू, देवनाथ साहू ,
साहू समाज परिक्षेत्र झिरिया का निर्वाचन 30 अप्रेल को माँ कर्मा मन्दिर प्रांगण देवपुर में संम्पन हुआ जिसमें-अध्यक्ष-राजेन्द्र साहू सेमरा,सचिव-डेरहू राम साहू सिवनी खुर्द,कोषाअध्यक्ष-पंचूराम साहू सारँगपुरी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष-श्रीमती रूखमणी साहू दरगहन,सचिव-श्रीमती प्रमिला साहू भोथली,कोषाअध्यक्ष-श्रीमति सुलोचना साहू देवपुर निर्वाचित हुये ।
कारगिल युद्ध में भाग लियें सैनिक प्राणसिग का सम्मान - कारगिल युद्ध के 19 वी वर्षगांठ पर युद्ध मे भाग लिए सैनिक एवं धमतरी क्षेत्र के गौरव प्राणसिंग सिन्हा के सम्मान साहू समाज के द्वारा किया गया इस अवसर पर श्री सिन्हा ने कारगिल के दुर्गम पहाड़ियों में किस तरह विजय पताका फहराया गया उससे अवगत कराया समाज के जिलाध्यक्ष दयाराम साहू ने कहा कि ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है