झिरिया साहू समाज रूढ़ी परिक्षेत्र एवं निजी चिकित्सक संघ धमतरी के तत्वाधान में । निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर दिनांक : 07.08.2016, दिन रविवार समय : प्रातः 11 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक स्थानः हाईस्कूल ग्राम पंचायत सोरम, जिला - धमतरी शिविर में राजधानी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर से डॉ. अनिदो राय DNB (न्यूरो सर्जन) :- सर की चोट ब्रेन ट्यूमर एवं स्पाईन की सर्जरी,
अधिकरी - कर्मचारी प्रकोष्ठ व महिला प्रकोष्ठ जिला साहू संघ धमतरी (छ.ग.) दीपावली मिलन समारोह एवं सम्मान कार्यकम मा.श्री विपीन साडू अध्यक्ष छ.ग. प्रदेश साहू संघ रायपुर अध्यक्षता - मा.श्री दयाराम साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ धमतरी । विषिश्ट अतिथि - मा.श्री गणेश राम साहू सलाहकार जिला साहू संघ धमतरी
रायगढ़ जिला मुख्यालय के ग्राम देवरी में 12 जुलाई 1984 को II पिता दयानिधी साहू माता हंसामति साहू के परिवार में बालक हलधर का जन्म हुआ। प्राथमिक शिक्षा डूमरपाली में तथा माध्यमिक शिक्षा डॉगीतराई में कक्षा 7वीं में प्रारंभ की। तभी मात्र 13 वर्ष की उम्र में सांसरिक बंधनों से मुक्त होकर जन कल्याण हेतु ईश्वर की शरण में आ गए। 16 फरवरी 1998 को बिना किसी को बताए निकल पड़े। शिव आराधना के लिए, रायगढ़ नगर के समीप कोसमनारा के जंगल में एकांत स्थान पर पहुंचकर कर उस क्षेत्र को तपोभूमि बना लिया।
तहसील साहू समाज धमतरी ने भव्य रैली निकालने का फैसला लिया साहू समाज मनाएगा माता कर्मा जयंती 26 को
नगर के बांसपारा स्थित भक्त माता कर्मा मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को तहसील साहू समाज के पदाधिकारियों की बैठक आगामी 26 मार्च को होने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रम तहसील स्तरीय मां कर्मा जयंती महोत्सव की तैयारी को लेकर संपन्न हुई।
जुनवानी में 4 जोड़ों का आदर्श विवाह साहू समाज का आयोजन
धमतरी (प्रखर)। ग्राम जुनवानी में मां कर्मा जयंती, आदर्श विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन साहू समाज परिवोत्र डोमा एवं साहू समाज जुनवानी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था जिसमें प्रमुख रूप से साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष विपिन साहू, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रंजना साहू, तहसील साहू समाज अध्यक्ष अवनेन्द्र साहू, संरक्षक डिपेन्द्र साहू, सचिव मेवालाल साहू, कोषाध्यक्ष गोपाल साहू, योगेश बाबर पूर्व जनपद उपाध्यक्ष,