मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा द्धारा प्रान्तीय चतुर्थ बैठक सिरोंज, जिला विदिशा ( मध्य प्रदेश ) में 08/04/2018 को मंगल भवन,लिंक रोड सिरोंज में आयोजित हुआ । इसमें मुख्य रूप से डॉ. प्रकाश सेठ,रामलाल गुप्ता जी, श्री प्रभात साहू जी , अध्यक्ष प्राधि. जबलपुर,श्री रामनारायण साहू
देवघर तैलिक साहु समाज महासभा देवघर का 18 वां वार्षिक सम्मेलन का आयोजन महेशमारा स्थित नवनिर्मित धर्मशाला के प्रांगण में किया गया, सम्मेलन में सर्वप्रथम गैर आदिवासी मुख्यमंत्री के रूप में रघुवर दास राज्य के 10वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिये. इस बात से खुश हो कर समाज के लोगों के बीच मिठाईयां बांटी गई ।
साहू समाज चंगोराभाठा परिक्षेत्र का सामाजिक सम्मेलन एवं नव निर्वाचित पदाधिकारी सपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम 25 फ़रवरी को सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय बृजमोहन अग्रवाल कृषि मंत्री छ ग शासन, विशिष्ट अतिथि मान. श्रीमती रमशीला साहू मंत्री छ ग शासन, कार्यक्रम के अध्यक्षता डॉ ममता साहू जी, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष, अ. भा. तैलिक साहू महासभा,ने की ।
कुजू : तैलिक समाज को विभिन्न राजनीतिक दलो ने वोट बैंक की तर्ज पर इस्तेमाल करने का काम किया है । झारखंड के सीएम रघुवर दास ने तैलिक साहू तेली समाज को उपेक्षित रखा है । सरकार के सतारूढ़ में 12 विधायक तैलिक समाज के है, परंतु एक भी मंत्रीपद पर काबिज नही है ।
रामगढ़ : अखिल भारतीय तेली महासभा की एक बैठक शुक्रवार को शहर के चट्टी बाजार स्थित साहू धर्मशाला के सभागार में आयोजित की गई जिसमें अखिल भारतीय तेली महासभा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष रिपुसूदन साहू का रामगढ़ जिला तेली समाज के द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया।