Sant Santaji Maharaj Jagnade
जमशेदपुर साहू समाज भामाशाह जयंती - भामाशाह जयंती के पूर्व संध्या में जमशेदपुर, झारखण्ड में अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखण्ड तैलिक साहू सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार कश्यप को आमंत्रित किया गया और साथ में कार्यकारी अध्यक्ष श्री मदन कुमार भी शामिल हुए !
साहु समाज सहरसा - तैलिक साहु समाज ने तैलिक जाति को राजनैतिक हिस्सेदारी नही देने वाले दलों को आगामी चुनाव में सबक सिखाने का आहवान किया । अन्य वर्षों की भांती इस वर्ष भी सहरसा शहर के गांधी पथ, सराही के वार्ड नं 08 स्थित तैलिक साहू भवन मे तैलिक साहु समाज, सहरसा के तत्वावधान में दानवीर-शुरवीर भामाशाह का जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया ।
लखीसराय साहू समाज दिनांक 23-04-2018 दिन सोमवार को श्री आर.लाल.महाविद्यालय लखीसराय स्थित सभागार में भारत माता के सच्चे सपूत, प्रसिद्ध देशभक्त, महान् योद्घा एवं अपना सबकुछ मातृभूमि के चरणों में अर्पित करनेवाले इतिहास के सबसे बडे दानवीर श्री भामाशाह जी की जयंती समारोह
मुजफ्फरपुर साहू समाज - भामाशाह की तरह समाज की करें सेवा भामाशाह तैलिक साहु समिति की ओर से तैलिक समाज भवन में भामाशाह जयंती समारोह का आयोजन हुआ. अध्यक्षता रामचंद्र प्रसाद बच्चा बाबू ने की, समारोह में आये सदस्यों ने भामा साह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित की. इस दौरान जिला तैलिक साहु सभा के अध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद साहू ने कहा कि भामा साह की तरह दानवीर बनकर समाज की सेवा करें.
गया साहू समाज दानवीर भामाशाह की जयंती पर रविवार को टिकारी शहर में तैलिक साहू समाज के सदस्यों द्वारा शोभा यात्रा एवं अधिवेशन का आयोजन किया गया। समाज के लोगो ने टिकारी स्थित राज स्कूल के प्रांगण में इकट्ठा होकर पूजा अर्चना की एवं शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली ।