Sant Santaji Maharaj Jagnade
साहू समाज के बंधुओं को सूचित किया जाता है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी साहू समाज रीवा द्वारा दिनांक 26 मार्च 2017 रविवार स्थान युवराज मैरिज गार्डन कॉलेज रोड, रीवा प्रातः 9:00 बजे से सायंकाल 5:00 बजे तक मां कर्मा जयंती का भव्य आयोजन किया जा रहा है ।
भागूटोला साहू समाज युवा संगठन को अधिक से अधिक शक्तिशाली व मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक मंडल की भांति रविवार 26/11/17 को भागूटोला मंडल में भी युवा संगठन बनाकर पदाधिकारियों का चयन किया गया जिसमे उपस्थित तहसील बोडला साहू संघ के युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री रामशरण साहू जी,
मध्य प्रदेश साहू समाज, भोपाल द्वारा राष्ट्रीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन 8 जनवरी 2017 दिन रविवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित किया जा रहा है एवं सम्मेलन के इस अवसर पर उड़ान पत्रिका का भी प्रकाशन किया जा रहा है |
साहू समाज के सभी स्वजाति भाई महोबा, सागर , ललितपुर , टीकमगढ , झांसी , जालौन , दतिया , बांदा , छतरपुर , चित्रकूट , अशोकनगर , गुना , विदिशा , रायसेन , दमोह आदि जिलों में बुन्देलखण्ड साहू युवा विकास समिति की जिला इकाई का गठन होना है ।
राष्ट्रीय साहू युवा विकास महासमिति के तत्वाधान में ललितपुर साहु युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह नगर ललितपुर में “साहू समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह'' का आयोजन किया जा रहा है ।