Sant Santaji Maharaj Jagnade
दिनांक 03-02-2018 को नई दिल्ली में अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की कोर कमिटी की बैठक हुई ! जिसमें एक बड़ा रैली करने का निर्णय लिया गया एवं समाज मे आरक्षण और राजनैतिक प्रतिनिधित्व बढ़ाने की मांग विषय को लेकर रैली का प्रस्ताव रखा गया।
राजनांदगांव साहू समाज तहसील स्तरीय भक्त माता कर्मा जयन्ती एवं सम्मान समारोह दिनांक : 21 मार्च, 2018 दिन बुधवार स्थान : खुर्सीपार (नादिया) मान्यवर, साहू समाज की अधिष्ठात्री देवी संत शिरोमणी भक्त माता कर्मा की 1002 वीं जयन्ती एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में
नगर साहू संघ बिलासपुर द्वारा साहू समाज की कुलदेवी भक्त माता कर्मा के 1002 वी जयंती भक्त माता कर्मा चौक (बहतराई चौक) पर मनाया गया, और माँ कर्मा माता की महाआरती कर समस्त राहगीरों को खिचडी (भोग) का वितरण किया गया ।
कर्मा जयंती के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय तेली साहू समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन 12 मार्च 2018 इंदौर विजयनगर स्कीम न. 78, 13 मार्च कर्मा जयंती के शुभ अवसर पर नि:शुल्क मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के अंतर्गत सामुहिक विवाह सम्मेलन 13 मार्च 2018 मंगलवार
बालाघाट कटंगी नगर में आज तेली (साहू) समाज ने अपनी आराध्य देवी माँ कर्मा की जयंती बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई. इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित हुए. तेजलाल चकोले के निवास पर जंयती समारोह पर कार्यक्रम का आयोजन हुए.