Sant Santaji Maharaj Jagnade
ग्रेटर ग्वालियर साहू समाज समिति (रज़ि.)
शपथ ग्रहण एवं एक झण्डा एक निशान कार्यक्रम 21 जनवरी 2018, रविवार
समय : 11 बजे से 5 बजे तक स्थान : नाट्य मंदिर, हॉस्पिटल रोइ, दाल बाजार, लश्कर सम्मानीय स्वजातीय बन्धुओं,
रायपुर वैश्य साहू समाज - दि. 04.02.2018 को वैश्य साहू समाज रायपुर सामाजिक आदर्श युवक- युवती वैवाहिक एवं परिचय सम्मेलन का आयोजन करवाने जा रहा है । जिसके तहत 03.09.3017 को राज्य स्तरीय समाजिक बैठक का आयोजन-पीहर : मैरिज पैलेस, महादेव घाट, रायपुर में हुआ ।
जमुई के शिकन्दरा के अलीगंज में "अलीगंज तेली समाज" द्वारा "तैलिक परिवार मिलन समारोह" आयोजित किया गया था. जिसमें हजारों की संख्या में साहू तेली समाज के लोग शामिल हुए थे. अलीगंज तेली समाज परिवार मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर
जैसवाल साहू समाज इंदौर की ओर से दिनांक 22 जनवरी 2018 सोमवार को जैसवाल साहू समाज की धर्मशाला में आयोजित किया जा रहा है । जैसवाल साहू समाज ने यह आवाहन किया है कि ज्यादा से ज्यादा वधु वर इस सामूहिक विवाह में सम्मिलित हो । समाज के इस कार्य में तन मन धन से सहयोग करें ऐसा आवाहन समाज को किया गया है ।
लखनऊ में साहू राठौर चेतना महासभा के द्वारा आयोजित साहू राठौर जागृति कार्यक्रम और सम्मान समारोह बड़ी सफलतापूर्वक सफल हुआ । यह कार्यक्रम लखनऊ के विद्यालय सभागार में आयोजित हुआ था । इस कार्यक्रम में साहू राठौर समाज के लोग हजारों की संख्या में शामिल हुए । इस सारे कार्यक्रम में साहू समाज को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की मांग साहू राठौर समाज ने पुरजोर तरीके से उठाई ।