Sant Santaji Maharaj Jagnade
राष्ट्रीय साहू युवा विकास महासमिति के तत्वाधान में आयोजित वाराणसी साहू समाज मां कर्मा देवी जयंती महोत्सव कार्यक्रम दिनांक व स्थान दिनांकः- 13/03/2018 समय दोपहर 1 बजे से माँ कर्मा जी का पूजन अर्चन प्रतिभा व राष्ट्रीय अधिवेशन स्थानः- सेंट जोसेफ स्कूल के बगल में, दारानगर वाराणसी ।
प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी रीवा साहू समाज मां कर्मा जयंती समारोह 11 मार्च 2018 रविवार स्थान सिटी पैलेस झंकार टॉकीज के सामने गुढ रोड रीवा में प्रातः 6:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक आयोजित किया गया है ।
हरियाणा फरीदाबाद के साहू राठौर समाज ने गणतंत्र दिवस का आयोजन धूमधाम से सोहना रोड पर मनाया। अध्यक्षता प्रधान दयाराम साहू ने किया।संचालन घनश्याम साहू व् आर बी सिंह राठौर ने किया। मुख्य अतिथि यशवीर डागर भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रहे।
ग्वालियर डबरा साहू समाज - बुधवार दिनांक 18 अप्रैल 2018 को साहू समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन डबरा में होने जा रहा है. इस कार्यक्रम का कार्यक्रम स्थल पिछोर रोड पावर हाउस के सामने डबरा रहेगा.
बिहार जहानाबाद तैलिक साहू सभा की बैठक शैलेश जी के अध्यक्षता में बैठक सम्पन हुवा । सभा का संचालन नित्यानंद कु. गुप्ता ने किया। जिसमे प्रदेश महामंत्री रणविजय साहू जी,साथ मे ज़िला प्रभारी कृष्णा प्रसाद जी , प्रदेश युवा अध्यक्ष भीम कु. अकेला जी, राज कुमार जी, आदित्या शाह जी इत्यादि लोगो ने भाग लिए।