Sant Santaji Maharaj Jagnade
धार्मिक दैवीय माता तीर्थ स्थल खल्लारी के माता राऊर प्रांगण स्थित मंगल भवन में खल्लारी साहू समाज ने क्षेत्र भर के सामाजिक जनों और साहू युवा संघ के विशेष सहयोग से भव्य कर्मा जयंती महोत्सव एवं युवा सम्मेलन का ऐतिहासिक आयोजन किया गया। इस दिन खल्लारी में बड़ी संख्या पर साहू समाज के लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी । सर्वप्रथम माँ कमां की अर्चना करने के साथ साहू समाज के आराध्य देवी माता कर्मा रथ का प्रस्थान क्षेत्र भर के साहू बंधुओं, सामाजिक पदाधिकारियों, युवाओं व्दारा करीब 75 बाइकों की संख्या में भव्य बाईक रेली के साथ निकली गई
भाठागांव कुरूद में एक दिवसीय युवा संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । कार्यक्रम की शुरुआत भक्त माता कर्मा की आरती से किया गया। जिसमे उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष यु.प्र.ने आसपास गाँवों से आए हुए युवाओं व ग्रामीणों को समाज के मूल उद्देश्य को लेकर विस्तारपूर्वक अपनी बात रखी। उन्होंने बैठक में कहा कि हमारी संख्या छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा है और हर जगह पर हमारे समाज के लोगों को आगे आना है चाहे वह विधानसभा कुरुद हो या प्रदेश स्तर की बात।
साहू समाज खिलारी की ओर से भक्त कर्मा एवं भगवान कृष्ण (जगन्नाथ) जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह खिलारी , वि.खं. बागबाहरा जिला महासमुंद छत्तीसगढ़ मैं दिनांक 10 मार्च 2019 दिन रविवार को आयोजित किया गया है । कार्यक्रम का स्वरूप कुछ इस प्रकार रहेगा दिनांक 18 2019 को शनिवार को दोपहर 12:00 बजे से वरुण पूजा जल कलश यात्रा संपन्न होगी ।
साहू समाज जय माॅ खल्लारी परिक्षेत्र खल्लारी द्वारा, समाज हित में उत्कृष्ट कार्य कर चुके जीवन पर्यंत समाज की सेवा करने वाले पूर्व सामाजिक पदाधिकारियों में ग्राम चरौदा (बांध) से श्री झाडू राम साहू और श्री खोरबाहरा राम साहू, ग्राम ढोड़ (तमोरा) से श्री बलीराम साहू, ग्राम बी.के. बाहरा से श्री कलाराम साहू, परसदा से श्री नाथुराम साहू को साहू समाज
मां कर्मा जयंती समारोह 2019 साहू मां कर्मा मंदिर समिति, द्वारा आयोजित किया जा रहा है । मां कर्मा जयंती समारोह बागसेवनिया अमराई परिसर, भोपाल, राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन भोपाल दिनांक 31 मार्च 2019 दिन रविवार को आयोजित होगा । इस समारोह में वाहन रावली एवो चल समारोह भी आयोजित होगा । कलश यात्रा सुबह 9:00 बजे से बागसेवनिया दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर साहू मां कर्मा मंदिर पहुंचेगी ।