Sant Santaji Maharaj Jagnade
बिल्हा विधान सभा के ग्राम हरदी कला में हरदी केंद्र के नव नियुक्त साहू समाज के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें जिला साहू संघ के अध्यक्ष श्री बृजेश साहू जी, महामंत्री श्री क्रांति साहू जी ,
"तैलिक महासभा एव साहू समाज उत्तर प्रदेश" द्वारा रविंद्रालय सभागार लखनऊ में आयोजित सम्मान समारोह एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सुश्री नूतन राठौर (मेयर फिरोजाबाद नगर निगम) व विशिष्ट अतिथिगण में आदरणीय जैकिशन साहू जी (पूर्व राज्यमंत्री उ.प्र. व मुख्य संरक्षक तैलिक महासभा),
तैलिक साहू समाज कोडरमा जिला द्वारा ग्राम नावाडीह मे होली मिलन समारोह मनाया गया । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में शालिनी गुप्ता साहू समाज के युवा अध्यक्ष दीपक गुप्ता एवं समाज के सभी सदस्य मौजूद हुए।
दिनांक 04 मार्च 2018 दिन रविवार के दिन अखिल भारतीय तेली महासभा (युवा प्रकोष्ठ) के तत्वाधान में साहू समाज दिल्ली होली व परिवार मिलन समारोह का आयोजन । सराय पीपल थला नियर आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन दिल्ली मै दोपहर 02:00 बजे से 5:00 बजे तक सफलता पूर्वक मनाया गया ।
साहू समाज रीवा द्वारा माँ कर्मा जयंती समारोह रविवार दिनांक 11 मार्च 2018 को स्थान सिटी पैलेस झंकार टॉकीज के सामने गुड रोड रीवा में आयोजित किया गया है । इस मौके पर साहू समाज की विशाल वाहन रैली का आयोजन 10 मार्च 2018 को होगा यह रैली सुबह 11:00 बजे धर्मशाला से प्रारंभ होगी ।