Sant Santaji Maharaj Jagnade
मंदसौर साहू समाज - मध्य प्रदेश प्रदेश महामंत्री अभिषेक साहू, मध्यप्रदेश के प्रदेश महासचिव शुभम साहू एवं मध्यप्रदेश के प्रदेश सह-सचिव कपिल साहू कि अनुशासा से अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा मध्यप्रदेश के लिए राहुल साहू कढैया खौह तह. बैरसिया, जिला - भोपाल म. प्र. को भोपाल जिला अध्यक्ष, पद पर मनोनीत किया जाता हैं.
20 नवम्बर 2016 को नगर साहू संघ बिलासपुर द्वारा " दीपावली मिलन समारोह " ऊँ. शिव साई मंदिर एवं मंगल भवन रमतला रोड में किया गया।कार्यक्रम में नगर साहू संघ के संरक्षक डॉ के. के. साव जी,मुंगेली जिला साहू संघ के अध्यक्ष श्री बल्दाऊ साहू जी,प्रदेश संयुक्त सचिव मुकेश साहू जी, बिलासपुर नगर अध्यक्ष विनोद साहू, नगर सचिव
म. प्र. साहू समाज का ग्यारहवां युवक - युवती परिचय सम्मेलन, २२ अप्रैल 20१८ को "रविंद्र भवन" भोपाल में l माध्यप्रदेश साहू समाज के प्रांतीय अध्यक्ष श्री भगवानदास जी साहू की अध्यक्षता में साहू समाज धर्मशाला गंज बासोदा में सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया l
संतकबीरनगर साहू समाज : नाथनगर के भिटिनी शिवमंदिर पर रविवार को साहू समाज के पदाधिकारियों की बैठक हुई। यहां समस्याओं पर विचार करके संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया । कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए बस्ती जिलाध्यक्ष बालकिशन साहू ने कहा कि मजबूत संगठन से समस्याओं का समाधान तथा सामाजिक, राजनैतिक एवं आर्थिक उत्थान संभव है ।
अभनपुर साहू समाज ग्राम सारखी एवं साहू समाज परिक्षेत्र अभनपुर के द्वारा आयोजित सर्वसामाजिक सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। इसमें 5 जोडे परिणय सूत्र में बंधे। कार्यक्रम के दौरान विगत कुछ दिनों से चल रहे मां कर्मा रथ का समापन हुआ ।