मोतिहारी साहू तेली समाज की एकजुटता से ही समाज का कल्याण होगा। इसके लिए तेली समाज को एकजुटता दिखानी होगी। हमलोग किसी राजनीतिक दल से हो सकते हैं, पर समाज हमारा एक ही है । समाज में जब तक एकजुटता नहीं आएगी समाज का कल्याण संभव नहीं है ।
तेली समाज को आबादी के हिसाब से मिले राजनीतिक भागीदारी - भूपाल भारती
समारोह को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश प्रधान महासचिव भूपाल भारती ने कहा कि सात प्रतिशत आबादी वाला तेली समाज राजनीतिक रूप में हाशिए पर | है, लोक सभा व राज्य सभा में एक भी |
जब तक तेली समाज एकजुट नहीं होगा, तब तक उसे उसका वाजिब हक नहीं मिलेगा : सुनील कुमार
मोतिहारी - भामाशाह कल्याण संस्थान के तत्वावधान में सोमवार को नरसिंह बाबा मंदिर परिसर में भामाशाह की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का उद्धाटन पूर्व पर्यटन मंत्री सुनील कुमार पिंटू, विधान पार्षद लालबाबू प्रसाद, विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता, विधायक राजकुमार साह, पूर्व विधायक संजय गुप्ता,
रातू झारखंड प्रदेश तैलिक साहू सभा के तत्वावधान में दो जून को दिल्ली में एकता रैली का आयोजन किया गया है. तालकटोरा स्टेडियम में रैली में देश के सभी राज्यों के तेली बंधुओं का महाजुटान होगा. रैली को सफल बनाने को लेकर गुरुवार को रातू काठीटांड़ में रांची, लोहरदगा, रामगढ़ जिला की कार्यकारिणी की बैठक की गयी.
गिरिडीह साहू तेली समाज की प्रमंडल स्तरीय आमंत्रण सह विचार विमर्श सभा का आयोजन हुआ. जिसमे माननीय राष्ट्रीय महामंत्री श्री रामलाल गुप्ता जी ने लोगो को रैली से सम्बंधित जानकारी दी और लोगो से अपील की अधिक से अधिक संख्या दिल्ली चले और अपनी एकता का परिचय दे. एवं तेली एकता रैली को सफल बनाने की आपिल की.