Sant Santaji Maharaj Jagnade
साहू समाज प्रतापगढ़ की तहसील व विधानसभा पट्टी की बैठक आज दिन मे 10:30बजे से आर यस यम पब्लिक स्कूल गहरी चक दीवानगंज पट्टी मे आयोजित किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि डा. संदीप गुप्ता जी ( चिकित्साधिकारी ) को साहू समाज पट्टी तहसील द्वारा साल सप्रेम भेटकर सम्मानित किया गया, विशिष्ट अतिथि श्री मती कुसुम गुप्ता अध्यक्षा जी और मुन्ना लाल गुप्ता जी, अध्यक्षता पारस नाथ गुप्ता जी ने किया ।
साहू कल्याण समिति साहू क्लब के द्वारा हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन दिनाँक 19 अगस्त 2018 दिन रविवार को साहू धर्मशाला स्टेशन रोड जौनपुर के परिसर में आयोजित किया जायेगा । सभी स्वजातीय साहू के विद्यार्थी जो इस वर्ष हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 70% या उससे अधिक प्रतिशत
गिरिधर बने साहू समाज की कर्मा सेना के अध्यक्ष
महासमुंद साहू समाज शेर परिक्षेत्र के तत्वावधान में समाज के युवाओं को जोड़ने के लिए कर्मा सेना का गठन किया गया । शिशु मंदिर मचेवा में कार्यकारिणी गठन के लिए आयोजित बैठक में साहू समाज शेर परिक्षेत्र के 42 गांवों से युवा आए थे ।
फतेहपुर भाजपा के लिए सदैव कार्यरत रहने वाली साहू समाज की विजय लक्ष्मी साहू ने भाजपा प्रदेश मंत्री पद को ठुकराया है । उन्होंने कहा कि साहू समाज सदैव भाजपा का संरक्षक रहा है लेकिन पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा साहू समाज को हमेशा ही राजनीतिक रूप से दरकिनार किया जा रहा है और यह बहुत ही गलत है ।
उदयपुर तैलिक साहू समाज, साहू मित्र मंडल की बैठक गुरुवार को हुई । संरक्षक मोतीलाल रेगा ने बताया कि अध्यक्ष देवीलाल गागरनिया, महामंत्री सुरेश अजमेरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भेरूलाल जेतवाल, उपाध्यक्ष लोकेश महावर, उदयलाल चंद्रवाल, संगठन मंत्री गणेशलाल लोहण्डिया को चुना गया ।