छत्तीसगढ़ रायपुर, 18 मई । तेली समाज द्वारा राजनीति में प्रतिनिधित्व सहित अन्य मांगों को लेकर दो जून को दिल्ली में समाज के लोग लाखों की संख्या में जुटेंगे। समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री जयदत्त क्षीरसागर के नेतृत्व में वहां तेली एकता रैली निकाली जाएगी । कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेश से 5 हजार लोग रवाना होंगे। समाज की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष डॉ. ममता साहू ने शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा में बताया कि देशभर में साहू समाज की आबादी करीब 14 करोड़ है ।
शिवहर - अखिल भारतीय तैलिक साहू सभा के प्रदेश प्रवक्ता साहू भूपाल भारती ने कहा कि बिहार का तेली समाज किसी भी राजनीतिक दल का वोट बैंक बनने के बजाय आबादी के अनुसार राजनीतिक भागीदारी के लिए सड़क से संसद तक संघर्ष करें. उक्त बातें भोला साह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही.
दिनांक ०७/०५/२०१८ को अखिल भारतीय तैलिक साहु महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री रामलाल गुप्ता जी के नेतृत्व मे २ जून को तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली मे होने वाले तैलिक प्रतिनिधि महासम्मेलन एवं तेली ऐकता रैली मे भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री थावरचंद गेहलोत समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय को नई दिल्ली अवस्थित शास्त्री भवन कार्यालय मे जाकर आमंत्रित किया गया
तेली समाज की तेली एकता रैली मै दिल्ली के मुख्यमंत्री माननीय अरविंद केजरीवाल उपस्थित रहेंगे। तेली समाज की तेली एकता रैली दिल्ली में होने जा रही है इसके लिए अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल उनके आवास पर उनको निमंत्रित करने के लिए गया था ।
रायपुर साहू समाज दानवीर भामाशाह की प्रतिमा का अनावरण 29 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अनुज प्रहलाद मोदी आज 29 अप्रैल को मां कर्मा धाम कृष्णा नगर संतोषी नगर में आयोजित भामाशाह जयंती एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से कहा कि साहू समाज कर्मा से महान है। अपने कर्मों के कारण आगे आया और अब समाज के हर व्यक्ति को शिक्षा से आगे बढ़ाना आप सबकी जिम्मेदारी है।