Sant Santaji Maharaj Jagnade
फतेहपुर भाजपा के लिए सदैव कार्यरत रहने वाली साहू समाज की विजय लक्ष्मी साहू ने भाजपा प्रदेश मंत्री पद को ठुकराया है । उन्होंने कहा कि साहू समाज सदैव भाजपा का संरक्षक रहा है लेकिन पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा साहू समाज को हमेशा ही राजनीतिक रूप से दरकिनार किया जा रहा है और यह बहुत ही गलत है ।
उदयपुर तैलिक साहू समाज, साहू मित्र मंडल की बैठक गुरुवार को हुई । संरक्षक मोतीलाल रेगा ने बताया कि अध्यक्ष देवीलाल गागरनिया, महामंत्री सुरेश अजमेरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भेरूलाल जेतवाल, उपाध्यक्ष लोकेश महावर, उदयलाल चंद्रवाल, संगठन मंत्री गणेशलाल लोहण्डिया को चुना गया ।
श्री शंकर प्रसाद के मनोनयन होने पर साहू वैश्य परिवार ने दिया बधाई
अररिया - अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह संगठनात्मक प्रभारी विहार एवं झारखंड इंजीनियर सावन सागर ने अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रामललित साहू के अनुषंसा एवं अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाष चंद साहू के निर्देय के आलोक में अखिल भारतीय साहू वैष्य महासभा राष्ट्रीय महामंत्री श्री किषोर साहू जी द्वारा
दिनाँक 27/05/2018 को रामचुआ मंदिर प्रांगण में तहसील साहू संघ बोडला जिला कबीरधाम के नवनिर्वाचित पदाधिकारिगणों के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में प्रदेश व,जिला,के समस्त पदाधिकारिगणों की उपस्थिति में संम्पन्न हुआ । प्रमुख रूप से उपस्थित हुए डॉ. सियाराम साहू जी, रमेश साहू जी कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ, श्री खिलावन साहू जी प्रदेश उपाध्यक्ष, श्री मोतीलाल साहू जी प्रदेश महामँत्री,
तहसील लोहारा के ग्राम टाटीकसा में साहू समाज द्वारा नवीन सामाजिक भवन प्राँगण में वृहद रूप से फलदार व छाया दार वृक्ष का रोपण किया गया । साथ ही स्कूली बच्चों को पेन, कॉपी, पेंसिल, रबर, कटर सामाज प्रमुखों द्वारा वितरण किया गया । कार्यक्रम के अंत मे सामाजिक पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न विषयों पर भी आवश्यक चर्चा किया गया ।