माँ कर्मा की विशेष अनुकम्पा से तहसील साहू संघ नवागढ़ के तत्वधान में तहसील नवागढ़ में भक्त माता कर्मा महोत्सव एवं महाआरती कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें :- मुख्य अतिथि | : मा. श्री ताम्रध्वज साहूजी (राष्ट्रीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस व सांसद दुर्ग) अध्यक्षता : मा. श्री दीपक ताराचंद साहू जी (अध्यक्ष, हस्तशिलप विकास बोई, छ.ग. शासन)
करौंदी साहू समाज की आराध्य भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी साहू जी की १००२ वीं जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई । इस मौके पर शिवशक्ति चौक करौंदी में सभी स्वजातीय जन एकत्र होकर सबसे पहले मां कर्मा और जगन्नाथ स्वामी की आरती की गई | तत्पश्चात कलश यात्रा एवं वाहन रैली के साथ जुलूस निकाला गया ।
बालाघाट (पद्मेश) स्थानीय पुराना श्रीराम मंदिर राजघाट चौक से २५ मार्च राम नवमी के पावन अवसर पर शाम पांच बजे से जिला तेली साहु समाज के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। जिसमें मां कर्मा जी, श्रीकृष्ण, मां काली एवं संत जगनाडे महाराज की मनमोहक झांकिया निकाली जायेगी।
जिसमे शाम 4 बजे ग्राम चाका से वाहन रैली गटारघाट कटनी मे समापन हुआ शाम 5 बजे से साहू धर्मशाला से विभिन्न जीवन्त छाकीया शहर के प्रमुख मार्गो से आजाद चौक शेर चौक झण्डा बजार गर्ग चौराहा गोल बजार शुभषचौक कोतवाली थाना मिशिन चौक और साहू धर्म शाला मे समापन हुआ कार्यक्रम मे जगह जगह स्वागत व स्वल्पा हार की व्यवस्था रही झांकीया मोहक दृश्य रही
अखिल भारतीय साहू राठौर महासभा ( युवा सेना) चंदौली के तत्वाधान में धानापुर ब्लॉक के कमालपुर बाजार के सैनिक मेर्रिज हॉल में ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सफल रहा ( जिसके मुख्य अथिति वैश्य समाज के प्रदेश संगठन मंत्री बनिया समाज और विशिष्ट अतिथि भैरो नाथ गुप्ता ,युवा सेना के जिला संरक्षक - विनोद गुप्ता जी ,डॉ रामशंकर गुप्ता जी)