Sant Santaji Maharaj Jagnade
दि. 3/6/2018 को अभनपुर परिक्षेत्र साहू संघ का शपथ ग्रहण सम्पन्न हुआ।डॉ ममता साहू राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा ने पदाधिकारीयो को शपथ दिलाई । मुख्य अतिथि डॉ ममता साहू, अध्यक्षता श्रीमती विद्याा साहू, श्रीमती सरिता साहू, चित्ररेखा साहू श्रीमती किरण साहू कुंती साहू , श्री भेखराम साहू व अन्य गणमान्य उपस्थित थे ।
अखिल भारतीय तेली महासभा (युवा प्रकोष्ठ ) दिल्ली एनसीआर के द्वारा श्री ओम साहू के नेतृत्व में कौटिल्य मार्ग चाणक्यपुरी बिहार भवन पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में एकत्र होनेका आव्हान किया गया है । बिहार प्रदेश के अंदर विभिन्न जिलों में तेली साहू समाज के साथ बलात्कार जैसी घटनाएं क्रूर हत्या जैसी घटनाएं लगातार चरम सीमा पर है इस लिए बिहार भवन पर विरोध व्यक्त प्रदर्शन कर अखिल भारतीय तेली महासभा अपना ज्ञापन सौंप देंगे ।
प्रतिवर्षे के अनुसार इस साल भी घांची समाज पुर्णेश्वर धाम ट्रस्ट कर्नाटका बेंगलोर (पं) के द्वारा बेंगलोर के पावन धरा पर गुरू पुर्णिमा महोत्सव रविवार दिनांक 8/7/2017 को आयोजित किया गया है. कार्यक्रम की रूपरेखा गुरू पुजा 10 बजे से, गुरू भजन 10.30 बसे से भोजन प्रसाद दोपहर 2 बजे
घाँची समाज बालोतरा घाँची समाज स्थापना दिवस के उपलब्ध पर घाँची समाज यस क्लब बालोतरा No-los --No- Profit की तज पर बाजार भाव से कम मूल्य पर नोट बुक का विमोचन 9-6-2017 को मुख्य अतिथि :- श्री हरजीभाई मोदी - मोहबतनगर (घां.समाज अहमदाबाद ) श्री बलवन्तजी परिहार - ( घांची समाज महासभा खांगड़ी-अध्यक्ष ) श्री वेनारामजी परमार - चांगवा ( घांची स. महासभा खांगड़ी-सहमहामन्त्री )
पटना । प्रदेश युवा राजद प्रवक्ता रणविजय शाह बिहार तैलिक साहू सभा के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए । बुधवार की साहू सभा की चुनाव समिति के मुख्य चुनाव पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने स्थानीय होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अध्यक्ष के नाम की घोषणा की ।