हजारीबाग, दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में 2 जून को आयोजित होने वाली रास्ट्रीय तैलिक महारैली के लिए हजारीबाग के तैलिक समाज के सैकड़ों लोग शामिल होंगे। झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कश्यप ने प्रिंस होटल सभागार में समाज को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह बिहार में
काठीटांड़ में तेली समाज की बैठक आयोजित हुई । कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री डॉ रामलाल गुप्ता ने पूरे भारत के तेली समाज के लोगों से जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें अलग-अलग होकर अपनी लड़ाई नहीं लड़नी है ।
अरवल तेली समाज बिहार तैलिक वैश्य साहू सभा के प्रदेश महामंत्री रणविजय साहू ने कहा कि तेली समाज के साथ सभी राजनैतिक दल दोयम दर्जे का व्यवहार कर रहे हैं। छह फीसद जनसंख्या के वावजूद भी किसी राजनैतिक दल ने विधान परिसद में समाज के किसी व्यक्ति को प्रतिनिधित्व करने का मौका नही दिया जबकि विगत 30 वर्षों से समाज का व्यक्ति बिहार विधानपरिषद में प्रतिनिधित्व करते आया है।
राष्ट्रभक्त भामाशाह जयंती समारोह स्थान - राष्ट्रभक्त भामाशाह जयंती समारोह बड़े ही धूम-धाम से बेगूसराय शहर के दिनकर कला भवन में दिनांक 23 अप्रैल 2018 को सम्पन्न होने जा रहा है । राष्ट्रभक्त दानवीर भामाशाह का जन्म भारत के आन-बान-शान के लिए प्रसिद्ध राजस्थान के अलवर नामक स्थान में 23 अप्रैल 157 ई. को तैलिक वैश्य कुुल के कांबरिया गोत्र में हुआ था ।
मधुबनी साहू समाज - भामाशाह जयंती समारोह की तैयारी को लेकर बैठक मधुबनी के हरलाखी प्रखंड तैलिक साहू समाज सभा की बैठक भामाशाह चौक उमगांव स्थित कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता डा. रामप्रसाद साहू ने किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि हरलाखी प्रखंड तैलिक साहू - सभा के तत्वावधान में शूरवीर व दानवीर भामाशाह जयंती समारोह 23 अप्रैल को सेंट जेवियर स्कूल के समीप