Sant Santaji Maharaj Jagnade
भागूटोला साहू समाज युवा संगठन को अधिक से अधिक शक्तिशाली व मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक मंडल की भांति रविवार 26/11/17 को भागूटोला मंडल में भी युवा संगठन बनाकर पदाधिकारियों का चयन किया गया जिसमे उपस्थित तहसील बोडला साहू संघ के युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री रामशरण साहू जी,
ललितपुर में हुए अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के शपथ ग्रहण समारोह एवं सम्मान समारोह में देश के सभी प्रान्त अध्यक्षों ने सिरकत की जिसमे ललितपुर के मनोनित राष्ट्रिय अध्यक्ष " श्री प्रकाशचन्द्र साहू (राहुल जी) एवं युवा प्रकोष्ठ के मनोनीत राष्ट्रिय अध्यक्ष " श्री मुरारी गुप्ता जी(मुंबई)
साहू समाज रीवा के तत्वधान में तैलप नरेश धारा सिंह की 610 वी जयंती समारोह एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण समारंभ का आयोजन किया गया है ।
पथरिया । तहसील साहू संघ पथरिया का चुनाव जुनवानी स्थित साहू समाज के सामुदायिक भवन में किया गया । इसमें जिला साहू संघ मुंगेली के जिलाध्यक्ष बलदाउसाहू को चुना गया । चुनाव में पर्यवेक्षक झालेश्वर साहू, पद्मराम साहू, लोकराम साहू एवं पीठासीन अधिकारी यशवंत साहू के मार्गदर्शन में किया गया ।
गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक एकता का प्रतीक साह समाज होली मिलन समारोह निम्नानुसार सम्पन्न होन जा रहा है इस अवसर पर समाज की आराध्य माँ कर्मा देवी जयन्ती पर निकलने वाली विराट शोभा यात्रा तथा अक्षय तृतीया पर होने वाले आदर्श विवाह सम्मेलन