Sant Santaji Maharaj Jagnade
कवर्धा साहू समाज दिनाँक 11-03-18 (रविवार) को माँ कर्मा मंदिर प्रांगण भागूटोला में अपने मण्डल का बैठक किया गया । जिसमे नये पदाधिकारी का निर्वाचन निर्विरोध समाज के सर्व सम्मती से किया गया । आज उपस्थित समाज के सभी लोगों के बीच नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के नाम लेकर समाज के बीच में उपस्थिति दर्ज की गई ।
भागूटोला साहू समाज युवा संगठन को अधिक से अधिक शक्तिशाली व मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक मंडल की भांति रविवार 26/11/17 को भागूटोला मंडल में भी युवा संगठन बनाकर पदाधिकारियों का चयन किया गया जिसमे उपस्थित तहसील बोडला साहू संघ के युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री रामशरण साहू जी,
ललितपुर में हुए अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के शपथ ग्रहण समारोह एवं सम्मान समारोह में देश के सभी प्रान्त अध्यक्षों ने सिरकत की जिसमे ललितपुर के मनोनित राष्ट्रिय अध्यक्ष " श्री प्रकाशचन्द्र साहू (राहुल जी) एवं युवा प्रकोष्ठ के मनोनीत राष्ट्रिय अध्यक्ष " श्री मुरारी गुप्ता जी(मुंबई)
साहू समाज रीवा के तत्वधान में तैलप नरेश धारा सिंह की 610 वी जयंती समारोह एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण समारंभ का आयोजन किया गया है ।
पथरिया । तहसील साहू संघ पथरिया का चुनाव जुनवानी स्थित साहू समाज के सामुदायिक भवन में किया गया । इसमें जिला साहू संघ मुंगेली के जिलाध्यक्ष बलदाउसाहू को चुना गया । चुनाव में पर्यवेक्षक झालेश्वर साहू, पद्मराम साहू, लोकराम साहू एवं पीठासीन अधिकारी यशवंत साहू के मार्गदर्शन में किया गया ।