Sant Santaji Maharaj Jagnade
श्योपुर वीरपुर श्री राष्ट्रीय वीर दुर्गादास राठौर सेवा समिति ट्रस्ट बेंगलुरु द्वारा 17 अप्रैल को वीरपुर में आयोजित किया जाएगा राठौर समाज का नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है ।
अफगानिस्तान तेली समाज - अफगानिस्तान में आज भी तेल घाणाा बड़ी भारी संख्या में है । यह की तेल घाणा हाथ से अथवा लाइट से नहीं चलते यहां पर अत्याधुनिक मशीनों का उपयोग भी नहीं किया जाता । यहां पर तेल घाणा को चलाने के लिए ऊंट का इस्तेमाल किया जाता है । इस तेल घाणा से तिल और तेल बीजों से तेल निकाला जाता है ।
फैजाबाद साहू समाज को विकास की धारा में शामिल कराने के लिए यह आवश्यक है कि हम अपने समाज को शिक्षित करें । बच्चों को अच्छी तालीम दिलाएं । हमें अपनी राजनैतिक पकड़ भी मजबूत करनी होगी । जब तक हमारे समाज का सत्ता में भागीदारी नहीं होगी हम अपनी समस्याओं का समाधान नही करा पाएंगे ।
![]()
धनघटा में रविवार को आयोजित बैठक में साहू समाज से संगठित होने का आह्वान किया । वक्ताओं ने कहा कि संगठन में समाज की ताकत है । समाज को आर्थिक क्षेत्र में जहां मजबूती के साथ पहचान बनाने की जरूरत है ।
सूरजपुर जिला साहू संघ के तत्वाधान में साहू समाज की आराध्य देवी माँ कर्मा की 1000 वीं जयंती 17-04-2016 को मनाई जा रही है । इस पावन अवसर पर नगर में विशाल शोभा यात्रा रैली निकाली जायेगी ।