Sant Santaji Maharaj Jagnade
7 जनवरी 2017 स्थान त्रिवेणी संगम मेला स्थल राजिम छत्तीसगढ़ में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी भक्त माता राजीव जयंती महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है इस महोत्सव में सभी समाज बंधुओं को आमंत्रित किया जा रहा है । महोत्सव में प्रथम सोपान आमसभा 10:00 बजे से 12:00 बजे तक होगी जिसके मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती रमशीला साहू जी महिला एवं बाल विकास मंत्री रहेंगी ।
नीमच घाणावार तेली समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 12 मई को मनासा द्वारकापुरी धर्मशाला में होगा, 15 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। श्रीकृष्ण मंदिर घाणावार तेली समाज (द्वितीय समिति) मनासा का यह बारहवां सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा।
अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के 31वे वाषिक दिवस पर अखिल बुंदेलखंड साहू वैश्य महासभा का गठन किया गयाट जिसमें सर्व-सम्मति से संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष व सद्गुरु विश्वरुप मिशन नई-दिल्ली मा. डॉ. जगन्नाथ साहू जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाशचंद्र साहू राहुल एडवोकेट द्वारा बुंदेलखंड प्रांत प्रांत के पदाअधिकारियों का मनोनयन किया
जैसवाल साहू समाज इंदौर की ओर से दिनांक 22 जनवरी 2018 सोमवार को जैसवाल साहू समाज की धर्मशाला में आयोजित किया जा रहा है । जैसवाल साहू समाज ने यह आवाहन किया है कि ज्यादा से ज्यादा वधु वर इस सामूहिक विवाह में सम्मिलित हो । समाज के इस कार्य में तन मन धन से सहयोग करें ऐसा आवाहन समाज को किया गया है ।
लखनऊ में साहू राठौर चेतना महासभा के द्वारा आयोजित साहू राठौर जागृति कार्यक्रम और सम्मान समारोह बड़ी सफलतापूर्वक सफल हुआ । यह कार्यक्रम लखनऊ के विद्यालय सभागार में आयोजित हुआ था । इस कार्यक्रम में साहू राठौर समाज के लोग हजारों की संख्या में शामिल हुए । इस सारे कार्यक्रम में साहू समाज को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की मांग साहू राठौर समाज ने पुरजोर तरीके से उठाई ।