Sant Santaji Maharaj Jagnade
मध्य प्रदेश - दिनांक 21.01.18 को महासमुंद जिला के बागबाहरा में साहू समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन, पत्रिका विमोचन एवं राजिम जयंती समारोह संपन्न हुवा ।
सभा को संबोधित करते हुए चंदुलाल साहु ने कहा साहू समाज का इतिहास प्राचीन काल से गौरवशाली रहा है, हम भक्त कर्मा माता, दानवीर भामाशाह के वंशज है। समाज की एकता में ही हम सबकी ताकत है।
जुलवानिया राष्ट्रीय महिला साहू राठौर साहू समाज के उपाध्यक्ष पद पर पारुल साहू का चयन किया । जिला युवा साहू समाज संगठन मीडिया प्रभारी संदीप साहू ने बताया राष्ट्रीय तैलिक साहू राठौर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण साहू व संगठन महामंत्री अरविंद गांधी की सहमति से महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष मानसी साहू ने मध्य प्रदेश की विधायक पारुल साहू को राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है ।
एर्नाकुलम वनिका वैश्य - केरला में तेली समाज को वनिका vaniyar, vanika, chettiar, vaishya, variar, vanika, ganika, nagarthar, vaniyam इत्यादि नामों से भी जाना जाता है । केरला में वनिका वैश्य संगम की एक बैठक आयोजित की गई थी जिसकी मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा डॉक्टर ममता साहू को बनाया गया था ।
मां कर्मा धाम संतोष नगर में हुआ कर्मा सांस्कृतिक मंच का लोकार्पण । इस लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 26 जनवरी 2018 को सुबह 2:00 बजे किया गया था । इस कार्यक्रम की शुरुआत साहू समाज की आराध्य देवता मां कर्मा देवी की पूजन और आरती के साथ हुई
मंदसौर साहू तेली समाज - मंदसौर जिले के दलौदा तहसील के गाँव एलची में (खाखी मगरा) स्थित हनुमान मंदिर में साहू तेली समाज के छात्रों ने बीती बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में दिनांक 28/01/2017 को विद्या की देवी, वीणा वादिनी माँ सरस्वती की पुजा अर्चना व आराधना कर सरस्वती जन्मोत्सव मनाया जिसमे समाज के सभी युवा साथियों, व छात्रों ने अहम योगदान देकर अहम भुमिका निभाई!