महासमुंद. बागबाहरा की कथा वाचिका यामिनी साहू ने शिकायत की है कि उन्हें भागवत कथा नहीं करने की धमकी दी जा रही है । अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा फोन कर जातिगत टिप्पणी की जा रही है । उनसे कहा गया कि व्यास मंच पर बैठकर भागवत कथा का वाचन नहीं कर सकती । तुम जाओ मुजरा करो । इस लकर कथा वाचका न खल्लारा थाना व एसपी से शिकायत की है और ऑडियो भी सौंपा है ।
भीलवाड़ा - तेली समाज ने राजस्व मंत्री रामलाल जाट से सर्किट हाउस में भेंट की। समाज के छात्रावास के लिए जमीन आबंटन की मांग की। अखिल भारतीय तेली महासभा के प्रवक्ता शिवलाल तेली ने बताया कि महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश तेली, प्रदेश संगठन महामंत्री सत्यनारायण तेली, प्रदेश प्रवक्ता रामलाल तेली, प्रदेश उपाध्यक्ष पूरणमल तेली,
गुमला : राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने संगठन का विस्तार करते हुए गुमला जिला से संजय कुमार साहू को प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य मनोनीत किया । संजय कुमार साहू। है। संजय कुमार साहु गुमला में भाजपा के जिला मंत्री हैं।
बराकघाटी तेली साहू समाज की बैठक कलाइनचेरा फुटबॉल मैदान में हुआ। सभा मे कलाईनचौरा और उसके आसपास के गांव से लगभग ४०० आदमी आए हुए थे। जिलापरिषद सदस्य धनन्जय तेली की अध्यक्षता में सभा की शुरुआत हुई। सभा के मुख्य अतिथि सिलचर के व्यवसायी एवं समाजसेवी संगठन के संस्थापक मनोज कुमार साह ने अपने वक्तव्य में कहा कि संगठन क्यो जरूरी है अगर समाज संगठित रहेगा तो हर कार्य मुमकिन है हम लोग प्रयास कर रहे है
सूर्यगढ़ा - रविवार को जकड़पुरा शिव दुर्गा महावीर मंदिर के समीप स्थित पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता मनोज कुमार गुप्ता के आवास पर बिहार प्रदेश तेली साहू सभा के बैनर तले तेली समाज के प्रबुद्धजनों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता तेलीसाहू सभाके प्रखंड अध्यक्ष नारायणप्रसाद साह ने किया जबकि संचालन विपिन कुमार गुप्ता व जितेंद्र महाजन ने की. बैठक में प्रखंड कमेटी का विस्तार किया गया तथा प्रखंड के 24 पंचायतों में पंचायत प्रभारी मनोनीत किया गया.