आकर्षक रथ में सवार मां कर्मा देवी का नगर भ्रमण, फूलों की बारिश से स्वागत
भोपाल साहू समाज की आराध्य मां कर्मा देवी की 1006 वीं जयंती शहर में अनेक स्थानों पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के बीच मनाई गई। समाज के अध्यक्ष अनिल साहू अकेला ने बताया कि दोपहर तीन बजे मां कर्मा देवी की बैंड-बाजों के साथ शोभायात्रा घोड़ा नक्कास से निकाली गई।
लखनऊ 28 मार्च 2022 , तेली समाज की आराध्य् माँ कर्मा की 1006 वीं जयंती श्री राम दुलारी साहू मंडप जल निगम रोड़ बालागंज में अखिल भारतीय तेली महासभा उत्तर प्रदेश द्वारा धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ तेली महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप साहू द्वारा माँ कर्मा के चित्र पर माल्यार्पण करके व तिलक लगाकर कर किया गया।
महोबा दिनांक 28-3-2022 तिथि पाप मोक्षनी एकादशी को साहू समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणि कर्मा देवी की 1006 वी जयंती पर कैरियर किड्स एकेडमी में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रकाश साहू जी ने की मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्य मंत्री माननीय सिद्ध गोपाल साहू जी ने अपनी सहभागिता दी और विचार व्यक्त किए और कहा
क्षेत्रीय साहू समाज शहपुरा के तत्वाधान में भक्त शिरोमणि माँ कर्मा देवी जयंती समारोह 2022 स्थानः टाऊन हॉल, शहपुरा (भिटौनी) दिनॉक: 28 मार्च 2022, दिन - सोमवार दोप. 01 बजे से मुख्य अतिथि मान.प्रभात साहू जी पू.महापौर नःनिगम जबलपुर, पूर्व अध्यक्ष महाकौशल वि.प्राधिकरण, वरिष्ठ अतिथि मान. वीरेन्द्र साहू जी सचिव - जिला साहू समाज जबलपुर, मान. कैलाश साहू जी,
धमतरी । छह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों वाले गौरव ग्राम खिसोरा में सेनानियों की प्रतिमा का अनावरण किया जाना है। इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन की तैयारी हेतु लक्ष्मीकांता साहू छाया विधायक कुरूद व हेमंत साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी ने रायपुर में खनिज निगम आयोग के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, नगरी सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव से भेंट किया।