राजिम - वैश्विक महामारी कोरोंना की भयावह स्थिती को देखते हुए इस वर्ष साहू समाज की आराध्य देवी संत माता कर्मा जयंती को घरों में मनाने की अपील करते हुए जिला साहू संघ के अध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने कहा कि कोरॉना महामारी अब एकदम भयावह स्थिति में पहुंच गया है इसलिए साहू समाज के सभी समाजिक सम्मेलन एवम जयंती कार्यक्रम को स्थगित करना अच्छा रहेगा.
सिवनी । राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन सिवनी द्वारा बैठक का आयोजन 4 मार्च 2021 को किया गया । इस बैठक में जिले के हर ब्लॉक से पदाधिकारी आमंत्रित थे, इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 16 मई को भोपाल में होने जा रहे सम्मेलन के लिए तैयारियां एवं चर्चा तथा भोपाल में 1 लाख से 5 लाख स्वजाती बंधुओं के पहुंचने की संभावनाएं लगाई गई । इस बैठक के मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष श्री रवि करण साहू ने बताया कि हमारा समाज संगठित होगा,
तखतपुर - माता राजिम जयंती के शुभ अवसर पर साहू भवन निगारबन्द में तहसील साहू संघ एवं युवा प्रकोष्ठ तखतपुर के तत्वावधान में माता राजिम की महाआरती का आयोजन किया गया । इस अवसर पर तहसील साहू संघ अध्यक्ष शंकर साहू ने स्वजातीय महा पुरुषों को याद किया व उनके कार्यों को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने की बात कही । संपत साहू सरंक्षक ने राजिम माता की महिमा का वर्णन किया
उत्तर प्रदेश बरुआसागर । उत्तर प्रदेश साहू तेली समाज द्वारा अपनी आराध्य मां कर्माबाई की 1005 वी जयंती का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया गया श्रीकृष्ण भक्त मां कर्माबाई की जयंती पर साहू समाज द्वारा 5 अप्रैल 2021 से अनेक धार्मिक आयोजन शुरू किए गए। जिसमें समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं समाज के प्रति एकजुटता दिखाई जिसमें बड़ी संख्या में माताएं बहिने शामिल हुई।
साहू समाज के आराध्य देवी भक्त माता कर्मा देवी की 1005 वीं जयंती 7 अप्रैल 2021 को बिहार प्रदेश, जमुई में धुमधाम से मनायी गई, कार्यक्रम के सफल संचालन करने का दायित्व अखिल भारतीय तेली महासभा बिहार के प्रदेश मंत्री श्री नीतीश शाह जी को सौंपा गया । इस उत्सव में साहू समाज के सैंकड़ों लोग सम्मिलित हुए, साहू समाज की आराध्य माँ कर्मा देवी की पूजा अर्चना कर महाप्रसादी का वितरण किया गया ।