Sant Santaji Maharaj Jagnade
उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपेगा राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन : सुनील साहूरांची : राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल तेली को दो कट्टरपंथीने दिन दहाड़े गला रेत कर हत्या कर दिया । इस निर्मम हत्या से पूरे देश का तेली समाज मर्माहत और आक्रोशित है। महासंगठन ने निर्णय लिया है कि राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के तत्वावधान में तेली समाज की एक प्रतिनिधिमंडल 30 जून
गिरिडीह राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के गिरिडीह इकाई की ओर से दो सूत्री मांगों को लेकर गुरूवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार को मांग पत्र सौंपकर पहल की मांग की है। मांग पत्र में कहा गया है कि राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल तेली को दो कट्टरपंथी मुसलमानों द्वारा निर्मम हत्या कर दिये जाने से देश का तेली समाज मर्माहत और आक्रोशित है।
उदयपुर की घटना के विरोध में कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
कोटा - तैलिक राठौर साहू समाज की ओर से उदयपुर में कन्हैयालाल तेली की नृशंस हत्या के विरोध में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। सत्यनारायण साहू ने बताया कि समाज के लोगों ने सर्किट हाउस से कलक्ट्रेट तक पैदल रैली निकाल प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि उदयपुर प्रशासन की लापरवाही के चलते समाज ने कन्हैयालाल को खोया है।
गुमला। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल तेली को दो कट्टरपंथियों के द्वारा निर्मम हत्या कर दिये जाने पर गुमला तेली समाज ने गहरा रोष व्यक्त किया है। इस संबंध में तेली समाज ने प्रधानमंत्री को उपायुक्त के माध्यम से पत्र लिखा है और कहा है कि इस घटना से पूरे देश के तेली समाज घोर मर्माहत एवं आक्रोशित है। तेली समाज इस जघन्य हत्याकांड की घोर निंदा करता है।
रांची : राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा द्वारा MLC के 9 उम्मीदवार घोषित किये गये जिनमें एक टिकट मुसलमान को भी दिया गया। परन्तु तेली समाज को एक भी टिकट नहीं दिये गये। इनके पहले देश स्तर पर भाजपा के द्वारा राज्यसभा के लिए 16 उम्मीदवार घोषित किये गये थे। तब भी तेली समाज को टिकट से वंचित रखा गया था।