हेलीकॉप्टर से मां कर्मा की पालकी व मां नर्मदा कलश लेकर शहपुरा पहुंचे राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेशाध्यक्ष रविकरन साहू
शहपुरा । राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेशाध्यक्ष रविकरन साहू गुरुवार को मां नर्मदा कलश व मां का देवी की पालकी को लेकर हेलीकॉप्टर से शहपुरा पहुंचे। हेलीपेड पहुंचने पर प्रदेशाध्यक्ष रविकरन साह का राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के जिलाध्यक्ष दुर्गेश साहू, टेकेश्वर साहू, जिला उपाध्यक्ष पंकज साहू,
हटा सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में इस वर्ष साहू समाज की आराध्य भक्त प्रवर मां कर्मा देवी जयंती समारोह पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। इसी अनुक्रम में नगर हटा में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मंगलवार को आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष रविकरण साहू द्वारा तेल कटोरा तालाब नरवर जिला शिवपुरी से मां कर्मा देवी पालकी व स्वर्ण कलश के साथ हेलीकॉप्टर से करीब 4 बजे पहुंचे।
मड़ियादी, दमोह । इस वर्ष मध्यप्रदेश में पखवाड़े के रूप में आयोजित की जा रही माँ कर्मा देवी जयंती समारोह का आयोजन उपकाशी नगर हटा ने ऐतिहासिक अंदाज में सम्पन्न किया गया। जहाँ दोपहर में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि करण साहू के साथ मुख्य संरक्षक बीएल सुशीला साहू माँ कर्मा देवी जी की पालकी एवं स्वर्ण कलश लेकर हटा में बनाये गए हेलीपेड पर हेलीकॉप्टर से दोपहर पहुंचे ।
सुखतवा में साहू समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरारीलाल गुप्ता एवं राष्ट्रीय युवा कार्यकारी अध्यक्ष चन्दन साहू का भव्य स्वागत किया गया इस दौरान साहू समाज के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजनिति प्रकोष्ठ अशोक साहू के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया छिंदवाड़ा से एक सामाजिक विवाह सम्मेलन से वापसी में अल्प समय के लिए अशोक साहू के निवास पर रुके।
इंदौर । साहू वैश्य बाथली समाज सिलावट पूरा द्वारा सिलावट पूरा साहू समाज धर्मशाला से कैला माता मंदिर राजमोहल्ला चौराहा, मालगंज होते हुए वापस सिलावट पूरा तक मां कर्मा देवी जयंती पर एक विशाल प्रभात फेरी एवं कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में साहू समाज के महिला पुरुष एवं बच्चों ने भाग लिया.