Sant Santaji Maharaj Jagnade
3 मार्च को डौंडीलोहारा. साहू समाज के युवा कर्मा महोत्सव एवं महारैली का आयोजन आगामी 3 मार्च को मानस भवन दुर्ग में रखा गया है. इस कार्यक्रम में तहसील साहू संघ डौण्डीलोहारा के युवा प्रकोष्ठ के सदस्य भी शामिल होंगे. शिवेन्द्र बहादुर साहू संगठन सचिव तहसील साहू संघ डौण्डीलोहारा ने बताया कि यह एक भव्य सामाजिक कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूपेश बघेल मुख्यमंत्री होंगे, अति विशिष्ट अतिथि ताम्रध्वज साहू गृहमंत्री एवं कैबिनेट मंत्री होंगे.
बालोद समन्वय और संगठन हमारा उद्देश्य होना चाहिए साहू समाज का मान-सम्मान में सब का सहयोग होना चाहिए समाज के राजनीतिक व्यक्ति का दायित्व है। समाज को पहले प्राथमिकता दें औरजिस दिन ये हो जाएगा समाज नये ऊंचाइयों की ओर जाएगा उक्त बातें जिला साहू संघ के शपथ ग्रहण में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश साहू संघ के प्रदेशाध्यक्ष विपिन साहू ने अपने उदबोधन में कही।
बालोद. साहू समाज ने नगर स्थित साहू सदन में नवनिर्वाचित जिला पदधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं पूर्व पदधिकारियों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान निवृत्तमान पदाधिकारियों का सम्मान करते हुए नए पदाधिकारियों ने समाज हित में काम करने की शपथ ली ।
सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक क्षेत्र में विशिष्ट स्थान बनाने वाले समाज के गौरव का सम्मान समारोह हुआ, जहां बालोद जिला के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वालों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम प्रांतीय समाज गौरव विकास समिति रायपुर द्वारा आयोजित था। कार्यक्रम छठवीं राज्य स्तरीय सामाजिक प्रतिभा सम्मान समारोह रायपुर स्थित वृंदावन सभा भवन छत्तीसगढ़ कॉलेज के पास सिविल लाइन रायपुर में आयोजित था।
जुलवानिया - मां कर्मा देवी की 1003वीं जयंती पर जिला महिला साहू समाज के माध्यम से रविवार को फाग महोत्सव व होली मिलन समारोह का आयोजन किया । इसमें समाज महिलाओं ने शामिल होकर एक दूसरे को गुलाल लगाया । वहीं नगर में तेली साहू समाजजन ने मां कर्मा मांगलिक भवन साहू समाज धर्मशाला में दोपहर 12 बजे से फाग उत्सव व होली मिलन समारोह किया ।