प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़ के संशोधित नियमावली के अनुसार जिला साहू संघ बालोद का 3 वर्षीय चुनाव जिला साहू समाज बालोद द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है। चुनाव कार्यक्रम में 150 सामाजिक संरक्षक एवं आजीवन सदस्यों द्वारा 10 डेलिगेट्स का चुनाव किया जाएगा जो जिला साहू संघ के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए। मतदाता होंगे और यही आजीवन सदस्य एवं संरक्षक सदस्य डेलिगेट्स व पदाधिकारी के चुनाव का प्रत्याशी भी हो सकता है।
जिला साहू संघ जिला बालोद की ओर से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विवाह योग्य युवक युवती का परिचय सम्मेलन । दिनांक 30 दिसंबर 2018 दिन रविवार को स्थानीय गुरुकुल विद्यापीठ हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नया बस स्टैंड के सामने बालोद में जिले के साहू सामाजिक विवाह योग्य युवक युवतियों की परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है |
जुलवानिया जिला तैलिक साहू समाज ने रविवार को समाज की कुलदेवी मां कर्मा की 1003वीं जयंती धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई। इस अवसर पर स्थानीय साहू धर्म शाला में विभिन्न आयोजन किए गए। दोपहर को जिला महिला तैलिक समाज की महिलाओं द्वारा फाग उत्सव मनाया गया। इसमें समाजजनों ने गुलाल और फूलों से होली खेलकर एक दूसरे को बधाई शुभकामनाएं दी।
मध्य प्रदेश साहू समाज भोपाल के तत्वाधान मे 12वां अखिल भारतीय साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन । रविंद्र भवन भोपाल, दिनाँक 28 अप्रैल दिन रविवार को रविन्द्र भवन भोपाल मे प्रात 10:00 बजे। म.प्र. साहू समाज, भोपाल के तत्वाधान मे 12वां अखिल भारतीय साहू युवक/युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उड़ान पत्रिका को भी प्रकाशित किया जाएगा।
राजकीय कला कन्या महाविद्यालय, कोटा (JDB Arts Kota) से पूर्व छात्रासंघ उपाध्यक्ष सुश्री टीना राठौर जी निवासी लाडपुरा,कोटा, राजस्थान आपको राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन राजस्थान (छात्र प्रकोष्ठ) के सम्मानित पद प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है ।