सारन जिला दिघवारा नगर पंचायत के जयगोविंद सभागार में शनिवार को तैलिक वैश्य साहू समाज के तत्वाधान में भामा साह जयंती समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें राज्य भर के तैलिक समाज से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया एवं तेली को लोकसभा, राज्यसभा व विधान सभा में उचित प्रतिनिधित्व दिलाने की मांग की । कार्यक्रम का उद्धाटन दीप जलाकर बिहार प्रदेश तैलिक साहू समाज के महामंत्री रणविजय साहू ने किया ।
दिनांक 28/04/2018 को छपरा (दिघवारा) में जय गोविंद ऊंच विद्यालय के प्रांगण में दानवीर भामाशाह की जयंती मनाई गई,जिसका उद्घाटन पटना से चलकर अाए बिहार तैलिक साहू वैश्य सभा के महामंत्री रणविजय साहू मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया, कृष्णा प्रसाद,विनय कुमार गुड्डू
झांसी साहू क्लब के तत्वधान मे झांसी के स्थानिय हॉबेल में मदर्स डे के उपलक्ष्य में माता सन्मान समारोह आयोजित किया गया तथा सभि को उपहार भेंट दिये गये । इस सन्मान समारोह में साहु समाज की 51 माताओं का सन्मान पुष्पगुच्छ और स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया । इस मोके पर बहुओं ने माला पहनाकर और उपहार देकर आपनी सास का सन्मान किया ।
हजारीबाग, दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में 2 जून को आयोजित होने वाली रास्ट्रीय तैलिक महारैली के लिए हजारीबाग के तैलिक समाज के सैकड़ों लोग शामिल होंगे। झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कश्यप ने प्रिंस होटल सभागार में समाज को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह बिहार में
अरवल तेली समाज बिहार तैलिक वैश्य साहू सभा के प्रदेश महामंत्री रणविजय साहू ने कहा कि तेली समाज के साथ सभी राजनैतिक दल दोयम दर्जे का व्यवहार कर रहे हैं। छह फीसद जनसंख्या के वावजूद भी किसी राजनैतिक दल ने विधान परिसद में समाज के किसी व्यक्ति को प्रतिनिधित्व करने का मौका नही दिया जबकि विगत 30 वर्षों से समाज का व्यक्ति बिहार विधानपरिषद में प्रतिनिधित्व करते आया है।