धमतरी । छह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों वाले गौरव ग्राम खिसोरा में सेनानियों की प्रतिमा का अनावरण किया जाना है। इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन की तैयारी हेतु लक्ष्मीकांता साहू छाया विधायक कुरूद व हेमंत साहू उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी ने रायपुर में खनिज निगम आयोग के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, नगरी सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव से भेंट किया।
पटना - अखिल भारतीय तेली महासभा बिहार प्रदेश द्वारा पंचायत चुनाव में तेली वैश्य समाज से जीते हुए जनप्रतिनिधियों को प्रदेश अध्यक्ष डॉ राम बहादुर प्रसाद गुप्ता एवं अन्य के नेतृत्व में बधाई दिया गया। कहा कि शिवहर जिला परिषद के उपाध्यक्ष पद पर पार्वती देवी एवं समस्तीपुर जिला परिषद अध्यक्ष पद पर खुशबू देवी ने अपनी जीत दर्ज कर समाज का मान सम्मान बढ़ाया है।
सहरसा - प्रखंड के दोरमा तेलियारी टोला स्थित शिव मंदिर परिसर में रविवार को बिहार तैलिक साह सभा की एक बैठक हुई । सेवानिवृत्त शिक्षक भुवनेश्वर साह के अध्यक्षता एवं राकेश कुमार साह के संचालन में आयोजित बैठक में साह समाज के विकास एवं एकजुटता पर चर्चा किया गया ।
सूर्यगढ़ा - रविवार को जकड़पुरा शिव दुर्गा महावीर मंदिर के समीप स्थित पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता मनोज कुमार गुप्ता के आवास पर बिहार प्रदेश तेली साहू सभा के बैनर तले तेली समाज के प्रबुद्धजनों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता तेलीसाहू सभाके प्रखंड अध्यक्ष नारायणप्रसाद साह ने किया जबकि संचालन विपिन कुमार गुप्ता व जितेंद्र महाजन ने की. बैठक में प्रखंड कमेटी का विस्तार किया गया तथा प्रखंड के 24 पंचायतों में पंचायत प्रभारी मनोनीत किया गया.
खरसावां, 19 दिसम्बर, खरसावां प्रखंड के अंतर्गत आसनतलिया गांव में जिला स्तरीय राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन की एक बैठक जिलाध्यक्ष शिव कुमार साह की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में समाज को सशक्त बनाने, समाज के हक और अधिकार के लिए सामाजिक एकता पर बल दिया गया. साथ ही तेली समाज के पिछड़ेपन पर चिंता व्यक्त करते हुए पिछड़े समुदायों (ओबीसी) को ३६ प्रतिशत आरक्षण. देने की मांग की गई.