Sant Santaji Maharaj Jagnade
धनबाद। राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन धनबाद महानगर ने दानवीर भामाशाह का 575 वां जयंती मनाया। गांधी सेवा सदन के सभागार में आयोजित समारोह की अध्यक्षता धनबाद महानगर राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन के जिला सचिव शंभू साहू एवं संचालन कार्यकारिणी अध्यक्ष विरेंद्र साहू ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद कुमार अंकेश राज एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष विकास साहू एवं पूर्व चेयरमैन अशोक साहू उपस्थित थे।
लखनऊ । भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा यूपी की रविवार को गांधी भवन सभागार में हुई प्रांतीय बैठक में निकाय चुनाव पर चर्चा और संगठन को मजबूती देने पर विचार विमर्श किया गया। अध्यक्षता करते हुए महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने पदाधिकारियों और सदस्यों से कहा कि निकाय चुनाव से पहले सभी जिलाध्यक्षों के नाम मांगे गए हैं, ताकि समाज के अधिक से अधिक लोग चुनाव में भागीदारी कर सकें।
उरई (जालौन)। राजनीति से लेकर सामाजिक कार्यो में सदैव सक्रिय रहने वाले एवं वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष अशोक राठौर को हाल में राष्ट्रीय तेली साहू संगठन में राष्ट्रीय जिम्मेदारी दी गयी है। इसको लेकर उनके समर्थकों में खुशी का आलम है ।
लखनऊ । साहू व राठौर समाज ने सभी प्रमुख राजनीतिक दलों से पर्याप्त राजनीतिक हिस्सेदारी मांगी है। इसके साथ ही आगामी निकाय चुनाव में स्वजातीय युवाओं को बड़ी संख्या में चुनाव मैदान में उतारने का निर्णय भी रविवार को भारतीय तैलिक साह राठौर महासभा उप्र की प्रांतीय गांधी भवन सभागार में हुई प्रांतीय बैठक में लिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के संस्थापक व पूर्व राज्य सभा सदस्य राम नारायन साहू उपस्थित रहे।
दुमका - तेली समाज के पुश्तैनी व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए तेल व्यवसाय बोर्ड का गठन करने सहित अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन दुमका इकाई की ओर से मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित एक ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो को सौंपा गया । ज्ञापन में संगठन ने मुख्यमंत्री से देवघर जिला के बाबा नायकधाम गंजोबाडी, मधुपुर को पर्यटन स्थल घोषित करने,