रांची । झारखंड तेली संघर्ष मोर्चा की बैठक मोर्चा के केंद्रीय कार्यालय दीपाटोली पुनदाग रांची में संपन्न हुआ । जिसकी अध्यक्षता मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष धर्म दयाल साहू ने किया । मंच संचालन मंशी काशी ने किया । बैठक को संबोधित करते हुए मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष धर्म दयाल साहू ने कहा कि राज्य सरकार कोल तेली जाति को अनदेखी कर रही है ।
बरगढ़ जिला : पिछले करीब डेढ़ वर्षों से बरगढ़ जिला में अपराधियों पर नकेल कसने वाली महिला आइपीएस बरगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक पद्मिनी साहू को पुलिस महानिदेशक पदक के लिए मनोनित किया गया है। ओडिशा में कार्यरत महिला पुलिस अधिकारियों में पदमिनी की उल्लेखनीय सेवा और सफलता के लिए उन्हें इस पदक के लिए मनोनित किया गया है।
महाभारत के अंदर तेली धर्म नामक तत्व दर्शी का उल्लेख किया गया है उसमें कहा गया है कि जो तेल का व्यवहार करते थे उन्हें तेली नहीं कहा जाता था। बल्कि वैश्य कहा जाता था। इसका मतलब यह है कि तब तक तेली जाति नहीं बने थे। वाल्मीकि ने भी रामकथा के अंदर किसी भी प्रकार से तेली जाति का कोई भी उल्लेख नहीं किया है। पद्म पुराण के उत्तराखंड में विष्णु गुप्त नाम तेल व्यापारी की महानता के बारे में जरूर उल्लेख किया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ महिला प्रकोष्ठ द्वारा शीलू साहू को संयुक्त सचिव बनाये जाने में साहू समाज की महिलाओं में हर्ष व्याप्त है। इस अवसर पर शीलू साहू ने कहा कि प्रदेश संगठन द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी की पूरी निष्ठा से वहन करूंगी। वर्तमान में शीलू साहू जिला पंचायत सदस्य होने के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी की सशक्त नेत्री के रूप में जानी जाती है।
साहु तेली वैश्यसमाज के जनप्रतिनिधि हुए सम्मानित
पटना. बिहार तैलिक साहु समाज ने शनिवार को अभिनंदन समारोह किया. इसमें समाज के सभी विधायक, सांसद, मंत्री, पूर्व मंत्री का अभिनंदन किया गया. समारोह की अध्यक्षता साहु सभा के प्रदेश अध्यक्ष सह मोरवा से निर्वाचित विधायक रणविजय साहु ने की. वहीं, संचालन संयुक्त मंत्री विनय कुमार गुड ने किया. मौके पर रणविजय साहु ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में एकजुट रहकर रणनीति बनाने की जरूरत है.