गया । इमामगंज प्रखंड स्थित अखिल भारतीय तेली महासभा प्रखंड इकाई इमामगंज के अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता के पुत्र गौतम गुप्ता द्वारा सीएमए की परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर प्रखंड वासियों एवं साहू समाज के लोगों ने बधाई दी है।
झाँसी : कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा - 2018 में नई बस्ती निवासी नीरज साहू पुत्र राजू साहू का केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड में इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ है ।
रांची । झारखंड तेली संघर्ष मोर्चा की बैठक मोर्चा के केंद्रीय कार्यालय दीपाटोली पुनदाग रांची में संपन्न हुआ । जिसकी अध्यक्षता मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष धर्म दयाल साहू ने किया । मंच संचालन मंशी काशी ने किया । बैठक को संबोधित करते हुए मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष धर्म दयाल साहू ने कहा कि राज्य सरकार कोल तेली जाति को अनदेखी कर रही है ।
बरगढ़ जिला : पिछले करीब डेढ़ वर्षों से बरगढ़ जिला में अपराधियों पर नकेल कसने वाली महिला आइपीएस बरगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक पद्मिनी साहू को पुलिस महानिदेशक पदक के लिए मनोनित किया गया है। ओडिशा में कार्यरत महिला पुलिस अधिकारियों में पदमिनी की उल्लेखनीय सेवा और सफलता के लिए उन्हें इस पदक के लिए मनोनित किया गया है।
महाभारत के अंदर तेली धर्म नामक तत्व दर्शी का उल्लेख किया गया है उसमें कहा गया है कि जो तेल का व्यवहार करते थे उन्हें तेली नहीं कहा जाता था। बल्कि वैश्य कहा जाता था। इसका मतलब यह है कि तब तक तेली जाति नहीं बने थे। वाल्मीकि ने भी रामकथा के अंदर किसी भी प्रकार से तेली जाति का कोई भी उल्लेख नहीं किया है। पद्म पुराण के उत्तराखंड में विष्णु गुप्त नाम तेल व्यापारी की महानता के बारे में जरूर उल्लेख किया गया है।