Sant Santaji Maharaj Jagnade
गांगीवाड़ा 1 अप्रैल सामूहिक विवाह सम्मेलन करने के लिए आयोजन समिति को सफल कार्यक्रम करने के लिए बहुत-बहुत आभार, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री साहू मुरारी गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष , श्री भागीरथ साहू कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष , श्री चंदन साहू कार्यकारी युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री विवेक बंटी साहू जी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री गिरीश साहू जी,
रुनीजा क्षत्रिय राठौड तेली समाज द्वारा रुनीजा में नवनिर्मित राधा कृष्ण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विष्णु महायज्ञ यज्ञाचार्य हरीश व्यास के आचार्यत्व में वैदिक मंत्र एवं मंगलाचरण के साथ हेमाद्री, गणेश पूजन, भूदेव वरण आदि अनुष्ठानों व कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ।
हेलीकॉप्टर से मां कर्मा की पालकी व मां नर्मदा कलश लेकर शहपुरा पहुंचे राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेशाध्यक्ष रविकरन साहू
शहपुरा । राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेशाध्यक्ष रविकरन साहू गुरुवार को मां नर्मदा कलश व मां का देवी की पालकी को लेकर हेलीकॉप्टर से शहपुरा पहुंचे। हेलीपेड पहुंचने पर प्रदेशाध्यक्ष रविकरन साह का राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के जिलाध्यक्ष दुर्गेश साहू, टेकेश्वर साहू, जिला उपाध्यक्ष पंकज साहू,
हटा सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में इस वर्ष साहू समाज की आराध्य भक्त प्रवर मां कर्मा देवी जयंती समारोह पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। इसी अनुक्रम में नगर हटा में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मंगलवार को आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष रविकरण साहू द्वारा तेल कटोरा तालाब नरवर जिला शिवपुरी से मां कर्मा देवी पालकी व स्वर्ण कलश के साथ हेलीकॉप्टर से करीब 4 बजे पहुंचे।
मड़ियादी, दमोह । इस वर्ष मध्यप्रदेश में पखवाड़े के रूप में आयोजित की जा रही माँ कर्मा देवी जयंती समारोह का आयोजन उपकाशी नगर हटा ने ऐतिहासिक अंदाज में सम्पन्न किया गया। जहाँ दोपहर में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि करण साहू के साथ मुख्य संरक्षक बीएल सुशीला साहू माँ कर्मा देवी जी की पालकी एवं स्वर्ण कलश लेकर हटा में बनाये गए हेलीपेड पर हेलीकॉप्टर से दोपहर पहुंचे ।