Sant Santaji Maharaj Jagnade
दूनी, गांधी ग्राम मार्ग स्थित सत्यनारायण भगवान मंदिर परिसर में साहू समाज की ओर से सोमवार को मां कर्मा जयंती समारोह धूमधाम से मना नवीन तहसील स्तरीय महिला कार्यकारिणी का गठन किया । समारोह को सम्बोधित कर समाज के प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण साहू ने कहा शिक्षा से ही समाज को संगठीत एवं मजबूत किया जा सकता है ।
आकर्षक रथ में सवार मां कर्मा देवी का नगर भ्रमण, फूलों की बारिश से स्वागत
भोपाल साहू समाज की आराध्य मां कर्मा देवी की 1006 वीं जयंती शहर में अनेक स्थानों पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के बीच मनाई गई। समाज के अध्यक्ष अनिल साहू अकेला ने बताया कि दोपहर तीन बजे मां कर्मा देवी की बैंड-बाजों के साथ शोभायात्रा घोड़ा नक्कास से निकाली गई।
जुलवानिया - मां कर्मा की भक्ति से प्रभावित होकर भगवान जगन्नाथ ने मंदिर से निकलकर मां कर्मा के हाथों से खिचड़ी प्रसादी खाई थी । आज भी भगवान जगन्नाथ के मंदिर में मां कर्मा देवी के मंदिर से लाई गई खिचड़ी प्रसादी का भोग लगाकर महा प्रसादी बांटी जाती है ।
जबलपुर साहू समाज की आराध्य देवी भक्तशिरोमणि मा कर्मा देवी को 28 मार्च को होने वाली जयंती का प्रदेशव्यापी आयोजन का प्रयोजन समाज के द्वारा हों उपवास के साथ दिखने लगा है बता दें कि समूचे प्रदेश में साहू समाज के द्वारा भव्य विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है विगत कुछ वर्षों से कोविड महामारी के कारण मा कर्मा की जयंती की शोभायात्रा का कार्यक्रम पाबंदियों की वजह से प्रभावित हो जाता था किंतु अब सभी पाबंदियों से मुल संपूर्ण प्रदेश के साहू समाज द्वारा त्याग समर्पण से
दिनांक 29-03-2022 को साहू समाज ब्यौहारी द्वारा माँ कर्मा जयंती महोत्सव गोदावल धाम में मनाया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूप उपस्थित रहे ब्यौहारी के लोकप्रिय विधायक श्री शरद कोल जी ,साहू समाज के जिलाध्यक्ष श्री बाल्मीक साहू जी,राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक आदरणीय श्री डॉ आर. पी. साहू जी, मिडिया प्रभारी भाई अनिल साहू जी, संरक्षक श्री रामखेलावन साहू जी,