Sant Santaji Maharaj Jagnade
लधियाना, 4 अप्रैल भारतीय जागति मिशन संस्था के बैनर तले होली मिलन समारोह एवं पदाधिकारी मनोनयन कार्यक्रम भारतीय जागृति मिशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साहू राजेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में गली नंबर 9 फील्ड गंज लुधियाना ऑफिस नंबर 657 के पास बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें भारतीय जागीर मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम साहू संस्थापक सुरेश गुप्ता जी
छिंदवाड़ा कर्मा सेवा समिति साहू समाज गांगीवाड़ा द्वारा मां कर्मा जयंती के उपलक्ष्य में पंचम वर्ष सामूहिक विवाह सम्मेलन 1 अप्रैल को आयोजित किया जा रहा है। शुक्रवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन में सुबह 8 बजे वाहन रैली, सुबह 10 बजे से बारात प्रारंभ होगी, 1 बजे द्वारचार इसके बाद जयमाला व अतिथि स्वागत होगा । कार्यक्रम में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरारीलाल गुप्ता,
भोपाल । के साहू समाज को एक सूत्र में बांधने का दृढ़ निश्चय करने वाले साहू समाज जिला अध्यक्ष श्री रविन्द्र साहू झूमरवाला भोपाल के सभी क्षेत्रों में जगह जगह सभाएं लेकर समाज को एक प्लेटफार्म पर ला रहे हैं, उनके नेतृत्व में आज उन्होंने टीला जमालपुरा भोपाल के अध्यक्ष श्री कन्नू प्रसाद साहू, सचिव कैलाश साहू तथा
नरवरगढ़ । राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन मध्य प्रदेश के द्वारा माँ कर्मा जयंती के पूर्व रोल बाजे के साथ तेल कटोरा तालाब नरवरग? के लिए एक विशाल रैली निकाली गई यहा रैली में पूरे प्रदेश एवं अन्य राज्य से आये हुए अथितियों के साथ तेल कटोरा तालाब पहुँच कर पुजा अर्चना की गई तद्पश्चात यहा से मिट्टी एवं जल लिया गया इस मिट्टी एवं जल से पालकी का निर्माण किया जायेगा,
झाँसी - भक्त शिरोमणि माँ कर्माबाई की 1006 वी जयंती के अवसर पर साहू कल्याण समिति के तत्वावधान में श्री राम जानकी मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह एवं माँ कर्मा बाई की प्रतिमा का अनावरण कर तिलक एवं पुष्प अर्पित किये गये। इसके पश्चात माँ कर्माबाई के जीवन की सराहना करते हुए लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। जिसमें नगर के साहू समाज के लोग सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे ।