Sant Santaji Maharaj Jagnade
मध्य प्रदेश साहू समाज भोपाल की छिंदवाड़ा ईकाइ जिला महिला मंडल का गठन गत दिवस चित्रांश भवन में आयोजित बैठक में किया गया। प्रादेशिक महिला मंडल प्रभारी श्रीमति सावित्री साहू की अनुशंशा पर जिला महिला मंडल अध्यक्ष पद पर श्रीमति हेमलता साहू को मनोनित किया गया ।
4 फरवरी 2018 को पाटन महिला मंडल द्वारा पाटन तहसील इकाई का गठन के अवसर पर बैठक संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता डॉ श्रीमती निशा साहू मुख्य अतिथि के मध्यप्रदेश तैलिक साहू महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश IT प्रभारी रवि करण साहू जी मध्य प्रदेश तैलिक महासभा
ग्वालियर डबरा साहू समाज - बुधवार दिनांक 18 अप्रैल 2018 को साहू समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन डबरा में होने जा रहा है. इस कार्यक्रम का कार्यक्रम स्थल पिछोर रोड पावर हाउस के सामने डबरा रहेगा.
मध्य प्रदेश - अखिल भारतीय पदमवंशीय मारवाड़ी राठौर तेली युवक-युवती परिचय सम्मेलन परिचय सम्मेलन इंदौर में संपन्न हुआ । इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश गुजरात और भारत के कई राज्यों से पदमवंशीय मारवाड़ी राठौर तेली समाज के लोग बड़ी संख्या में इंदौर में पधारे हुए थे ।
महाराष्ट्र पद्मवंशी राठौर तेली समाज सामुहिक विवाह सोहळा 24 एप्रील 2018 जामनेर .सर्व पदाधीकारी,कार्यकर्ता,समाजबाधंव बैठक दिनांक 11 जानेवारी रोजी पदंमवंशी राठौर तेली समाज राज्य कमिटी व सर्व गावांचे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव यांची सामूहिक विवाह सोहळा नियोजन संदर्भात जामनेर येथे बैठक संपन्न झाली.