Sant Santaji Maharaj Jagnade
दिल्ली मे जून महिनेमे अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की भव्य रॅली का आयोजन
नई दिल्ली-जून महिनेमे तेली समाजकी एकमात्र राष्ट्रीय संघटन अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की ओरसे भव्य रॅली का आयोजन करनेका निश्चित किया गया है।इसकी जाणकारी महासभा के अतिरिक्त महासचिव डॉ अरुण भस्मेने दी,
तेली समाज मदारिया मेवाड़ बरार। निकटवर्ती मियाला ग्राम पंचायत में शुक्रवार को श्री राजूराम जी मंदिर परिसर में देवगढ़ मंदारिया तेली समाज की बैठक आयोजित हुई । बैठक में समाज की नई कार्यकारणी का गठन किया गया ।
ग्रेटर ग्वालियर साहू समाज समिति (रज़ि.)
शपथ ग्रहण एवं एक झण्डा एक निशान कार्यक्रम 21 जनवरी 2018, रविवार
समय : 11 बजे से 5 बजे तक स्थान : नाट्य मंदिर, हॉस्पिटल रोइ, दाल बाजार, लश्कर सम्मानीय स्वजातीय बन्धुओं,
जोधपुर - सुरबाड़ी बचाओ अभियान समिति एवं घांची महासभा जोधपुर की बैठक रविवार को पांचवी रोड स्थित घांची समाज बगेची में संपन्न हुई। बैठक में सुरवाड़ी जमीन के पुनः आवंटन मामले में समाज की ओर से पारित प्रस्ताव के अनुसार फरवरी में घांची समाज का राज्यस्तरीय सम्मेलन बुलाने का निर्णय लिया गया ।
छत्तीसढ़ हरदिहा साहू समाज रायपुर परिक्षेत्र के तत्वावधान में मकर संक्रांति के अवसर पर महादेवघाट रायपुरा स्थित समाज के भवन में बैठक
आयोजित की गई. बैठक में रायपुर परिक्षेत्र के 84 गांवों से बड़ी संख्या में शामिल समाजजनों ने समाज द्वारा प्रस्तावित आदर्श विवाह को अपना समर्थन दिया.