Sant Santaji Maharaj Jagnade
अमरावती तेली समाज - महाराष्ट्र प्रांतिक तैलीक महासभा अमरावती व श्री संताजी महाराज शोभा यात्रा नियोजन समिती यांचे वतीने आज दूपारी 03 वाजता स्थानिक श्रमिक पत्रकार भवन येथे श्री. सुनीलभाऊ साहू ( विभागीय कार्याध्यक्ष ) यांचे अध्यक्षते खाली श्री. संजयभाऊ हिंगासपुरे ( विभागीय अध्यक्ष , सेवा आघाडी ) , श्री. अविभाऊ जास्वंते ( शोभा यात्रा नियोजन समिती अध्यक्ष ) , श्री. विजुभाऊ शिरभाते ( शहर अध्यक्ष ) , श्री. प्रतीक पिंपळे ( युवा अध्यक्ष ) ,
राजस्थान तेली साहू युवा महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री पद पर जगदीश साहू को मनोनीत किया गया है. यह जानकारी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष लादू लाल साहू ने दी.
हरियाणा - 26 जनवरी 2018 दिन शुक्रवार के दिन साहू समाज जिला इकाई फरीदाबाद के अखिल भारतीय तेली महासभा के तत्वाधान में हरियाणा साहू समाज का परिवार मिलन महोत्सव का आयोजन श्री राम कारण गुप्ता (साहू ) जी घर जगमाल एंक्लेव , अगवानपुर वार्ड नं 24 में दोपहर 02:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित है समस्त साहू समाज भाइयों / बहनों से अपील है कि परिवार मिलान कार्यक्रम में पधारकर सफल बनाने में अपना योगदान दें ।
7 जनवरी 2017 स्थान त्रिवेणी संगम मेला स्थल राजिम छत्तीसगढ़ में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी भक्त माता राजीव जयंती महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है इस महोत्सव में सभी समाज बंधुओं को आमंत्रित किया जा रहा है । महोत्सव में प्रथम सोपान आमसभा 10:00 बजे से 12:00 बजे तक होगी जिसके मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती रमशीला साहू जी महिला एवं बाल विकास मंत्री रहेंगी ।
नीमच घाणावार तेली समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 12 मई को मनासा द्वारकापुरी धर्मशाला में होगा, 15 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। श्रीकृष्ण मंदिर घाणावार तेली समाज (द्वितीय समिति) मनासा का यह बारहवां सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा।