Sant Santaji Maharaj Jagnade
अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के 31वे वाषिक दिवस पर अखिल बुंदेलखंड साहू वैश्य महासभा का गठन किया गयाट जिसमें सर्व-सम्मति से संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष व सद्गुरु विश्वरुप मिशन नई-दिल्ली मा. डॉ. जगन्नाथ साहू जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाशचंद्र साहू राहुल एडवोकेट द्वारा बुंदेलखंड प्रांत प्रांत के पदाअधिकारियों का मनोनयन किया
जैसवाल साहू समाज इंदौर की ओर से दिनांक 22 जनवरी 2018 सोमवार को जैसवाल साहू समाज की धर्मशाला में आयोजित किया जा रहा है । जैसवाल साहू समाज ने यह आवाहन किया है कि ज्यादा से ज्यादा वधु वर इस सामूहिक विवाह में सम्मिलित हो । समाज के इस कार्य में तन मन धन से सहयोग करें ऐसा आवाहन समाज को किया गया है ।
रायपुर महाराष्ट्रीयन तेली समाज की ओर से तेली समाज के युवक और युवतियों को दिशा देने के लिए प्रेरणात्मक कार्यशाला का आयोजन किया गया था । इसका आयोजन तेली समाज भवन अश्विनी नगर में हुआ था । इस कार्यक्रम के लिए महाराष्ट्रीयन तेली समाज के युवक-युवती बड़ी भारी संख्या में मौजूद थे ।
युवा कर्मा सेना इंदौर एवं कर्मा फाउंडेशन इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में आज दशहरा मिलन समारोह एवं गरबा महोत्सव संपन्न हुआ।
इस अवसर पर युवा कर्मा सेना इंदौर द्वारा साहू समाज में पिछले कई वर्षों से अपने अमूल्य योगदान एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए सकल पंच साहू समाज इंदौर की पूर्व कार्यकारिणी का सम्मान शाल, श्रीफल एवं प्रतिक चिन्ह देकर किया गया।
श्री सकल पंच साहू वैश्य बाथली समाज 80/81 सिलावटपुरा इन्दौर शरद पूर्णिमा दशहरा मिलन समारोह एवं गरबा महोत्सव कार्यक्रम दिनांक 5 अक्टूबर 2017 गुरुवार शरद पूर्णिमा को समाज के नव निर्वाचित पदाधिकारी एवं नवनिर्मित कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह साय 6: 00 से 8: 00 तक गरबा महोत्सव एवं स्नेहभोज रात्रि 8:00 से