Sant Santaji Maharaj Jagnade
उत्तर प्रदेश बहराइच साहू राठौर चेतना महासभा की ओर से हर साल महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा को माल्यार्पण करके उनके विचारों को अपनाने की कोशिश करने का संकल्प लिया जाता है । इसी क्रम में साहू राठौर चेतना बहराइच महासभा ने सेनानी भवन में
महासमुंद साहू तेली समाज जिला साहू संघ द्वारा जिला स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 21 जनवरी 2018 को साहू छात्रावास लालपुर में आयोजित किया गया है । इस महोत्सव में राजिम जयंती महोत्सव भी आयोजित किया गया है । इस मौके महासमुंद जिले की ऐतिहासिक धरोहर रही पत्रिका तैलिक धरोहर का प्रकाशन किया जाएगा ।
भीलवाड़ा समस्त चौखला घाण्ाीवाल तेली साहू समाज की बैठक मंगल को गार्डन माला के शनि महाराज मंदिर प्रांगण में हुई । प्रवक्ता रामलाल सैनी ने बताया कि उन चौक को नवनिर्मित सराय के निर्माण की चर्चा करते लेखा जोखा बताया गया ।
रायपुर महाराष्ट्रीयन तेली समाज रायपुर की ओर से 20 अगस्त को आपकी जिंदगी को बदलने वाले प्रेरणात्मक कार्यशाला का आयोजन तेली समाज भवन अश्विनी नगर में आयोजित किया जा रहा है । वक्ता अभिषेक बुरांडे होगें जो पालकों और युवाओं को सश्क्त बनाने के लिए मोटिवेशनल स्पीच देंगे ।
महाराष्ट्रीयन तेली समाज रायपुर द्वारा 23-04-2017 को सामूहिक विवाह में 6 जोड़ों का विवाह सम्पन्न करवाया गया। समाज के समस्त गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्ताओं को सामूहिक विवाह की सफलता पर हार्दिक बधाई दि गई । नव दम्पत्ति को बधाई व उनके सफल दाम्पत्य जीवन की अनेक शुभकामनाएँ महाराष्ट्रीयन तेली समाज रायपुर द्वारा दि गई ।