Sant Santaji Maharaj Jagnade
बैतूल साहू तेली समाजकि औरसे अखिल भारतीय तेली महासभा की बैठक महालक्ष्मी लॉन भगग्गुढाना बैतूल में संपन्न हुई । इस मौके पर बाल बालाराम साहू ने बताया कि 24 दिसंबर को मां कर्मा मंदिर कालापाठा में होने वाली अगली बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी । उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि समाज की बागडोर संभाली और समाज हित में आगे आए ।
जिला साहू तेली समाज भोपाल द्वारा बुधवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर 17 दिसंबर को भोपाल की रवींद्र भवन में अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन करने का निर्णय लिया । यह जानकारी देते हुए समाज अध्यक्ष आर सी साहू युवा महासचिव चंद्र मोहन साहू ने बताया कि परिचय सम्मेलन में विभिन्न प्रांतों से 1280 बायो डाटा प्राप्त हुए है । जो स्मारिका जीवनसाथी में प्रकाशित की जा रही है ।
दिनांक 13:12:2017 को सफला एकादशी के अवसर पर अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा बुंदेलखंड टीकमगढ़ की मां कर्मा साहू महिला संघ की प्रेरक श्रीमती जया राकेशाहू एवं महिला संघ की उत्साहित महिलाओं द्वारा,"आसरा फाउंडेशन टीकमगढ महेंद्र तालाब टीकमगढ"मे बीस निराश्रित बीस सदस्यों को कंबल वितरित किए गए।
छोटा नागपुरिया तेली उत्थान समाज केंद्रीय समिति ने पदयात्रा के जरिए लोगों को हक अधिकार के लिए जागरुक करने का संकल्प लिया है । तेली समाज के लोगों तक इस पदयात्रा के जरिए समाज के मुख्य संरक्षक
नागपूर - जवाहर विद्यार्थी गृह म्हणजे तेली समाजाच्या मान्यवरांनी एकत्रित येऊन केलेली महत्त्वाची समाजसेवा आहे. समाजातील विद्यार्थ्यांंना शिक्षणासाठी राहण्याची सोय व्हावी आणि त्यांच्यावर महाविद्यालयीन जीवनात चांगले संस्कार व्हावेत, या उद्देशाने जवाहर विद्यार्थी गृहाची स्थापना करण्यात आली. त्याअंतर्गत विद्यार्थी गृह, वाचनालय, व्यायामशाळा बांधण्याचा संकल्प करण्यात आला.