Sant Santaji Maharaj Jagnade
भक्त माता राजिम जयंती महोत्सव राजिम में मनाया गया ,जिसमे प्रदेश भर से सामाजिक पदाधिकारियों के अलावा स्वजातीय बन्धु सम्मिलित हुए । और सुबह 10.0 बजे से भक्तिन राजीम माता जयंती के उपलक्ष्य में राजीम माता के पावन पवित्र धरा मे छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग के तत्वावधान में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया ।
अभनपुर के ग्राम दुलना में राजिम भक्तिन माता जयंती कार्यक्रम आयोजित हुआ था । राजिम भक्तिन माता भगवान राजीव लोचन की सच्ची भक्त थीं, भगवान के प्रति अपार सेवा भाव रखने और पुण्य प्रताप के कारण ही आज पूरे देश में राजिम भक्तिन माता को पूजा जाता है।
ग्वालियर नंद किशोर साहू ग्वालियर मध्य प्रदेश साहू समाज की अध्यक्षता में एक सामाजिक चिंतन बैठक का आयोजन किया गया था । जिसमें साहू समाज के विकास पर साहू समाज के कार्यकर्ता द्वारा चिंतन किया गया इस बैठक के लिए ग्वालियर जिले से सभी क्षेत्रों से साहू समाज के कार्यकर्ता आए हुए थे।
मध्यप्रदेश - आज की इस दौड़ में हम अपनी संस्कृति परंपरा को भूल रहे हैं । लेकिन बैतूल साहू समाज ने अपने समाज और देश की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हर साल बड़े ही भक्ति भाव से त्योहार मनाते आ रहे हैं । अपनी इसी श्रेष्ठ परंपरा को आगे बढ़ाते हुए बैतूल साहू समाज ने भुजलिया का विसर्जन दाम देवी घाट मचान नदी पर किया । इस मौके पर साहू तेली समाज के जेष्ठ और श्रेष्ठ लोग उपस्थित थे ।
मध्यप्रदेश सीहोर साहू समाज के द्वारा प्रतिवर्ष भुजलिया उत्सव हर्ष और उल्लास से मनाया जाता है । प्रतिवर्ष के अनुसार इस साल भी भुजलिया उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । इसमें प्रमुख आकर्षण लोक डांडिया रहा । इस उत्सव में कई सारे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन सीहोर साहू समाज द्वारा किया गया ।