Sant Santaji Maharaj Jagnade
पटना अखिल भारतीय तैलिक तेली साहू युवा महासभा द्वारा 11 जनवरी 2018 को नवनियुक्त राष्ट्रीय युवा कार्यकारी समिति की बैठक और 12 जनवरी को युवा दिवस के शुभ अवसर पर नरेंद्र सम्मान समारंभ का भव्य आयोजन किया जाएगा । इस समारोह का आयोजन बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सभागृह में किया जाएगा ।
झारखंड अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर माजी मंत्री महाराष्ट्र राज्य के निर्देशानुसार राष्ट्रीय महासचिव रामलाल गुप्ता ने उमेश रंजन साहू को युवा प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया है ।
तेली समाज राज्यस्तरीय महारैली ठाकुरगंगटी, गोड्डा में आयोजित की थी । इस रैली में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या से तेली समाज के स्त्री और पुरुष इकट्ठा हुए थे । सरकार अतिशीघ्र अनुसूचित जाति का दर्जा तेली समाज को दें अन्यथा तेली समाज अपनी खुद की राजनीति करेगी ऐसा तेली समाज के राष्ट्रीय संयोजक यशवंत गुप्ता ने कहा ।
झारखंड तेली समाज - कोल्हान प्रमंडल मैं पूर्वी सिंहभूम जिला, सराइकेला खरसावाँ जिला, पश्चिम सिंगभूम जिला, यह जिले समाविष्ट है । अखिल भारतीय तेली समाज महासभा का चिंतन शिविर का आयोजन बाबूडीह छठघाट सामुदायिक भवन में आयोजित हुआ था । तेली महासभा के जिलाध्यक्ष व मोहन साहू पारस ने चिंतन शिविर की अध्यक्षता की ।
छोटा नागपुरिया तेली उत्थान समाज की वार्षिक बैठक रातू रांची मालश्रृंग टोंगरी आयोजित की गई थी । सभा के अध्यक्ष के रूप में कामेश्वर महतो को मनोनीत किया गया था । उन्होंने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक समाज का विकास नहीं होगा हम सब आगे नहीं बढ़ेंगे इसीलिए तेली समाज का गांव से लेकर शहर तक विकास हो ।