Sant Santaji Maharaj Jagnade
प्रतेक वर्ष कि तरह इस वर्ष भी मध्य प्रदेश साहू समाज भोपाल दवारा सप्तम राष्ट्रीय साहू समाज युवक - युवती परिचय सम्मलेन 7 जनवरी - 2014 को रविन्द्र भवन भोपाल मैं आयोजित किया जा रहा है.
धामनोद । राठौड तेली समाज परमार्थिक ट्रस्ट की बैठक 2 डिसंबर को धार के गंधवानी के बलवारी में आयोजित है । समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय राठौड कसरावद एवं प्रकाश राठौड धामनोद ने बताया कि दो दिसंबर को बलवारी में आयोजित बैठक का उद्देश्य समाज के पिछडे परिवारों के बच्चे को शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता
बून्दी की राठौर तेली गौलानिया कुलदेवी मंदिर जीर्णोद्धार सेवा समिति, बून्दी की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। समिति के कार्यसंचालक सचिव भंवर लाल राठौड और नवनिर्वाचितअध्यक्ष सौभाग बिहारी राठौर ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए बताया कि कोटा के ओ.पी.गौलानिया, यशवंतराय गौलानिया, फूलबिहारी राठौर, बारां के मेघा लाल, उदयपुर के सुख लाल साहू को संरक्षक,
चास झारखंड तैलिक ( तेली ) समाज वैश्य समिति के तत्वधान में स्वच्छ भारत मिशन के तहत 31 दिसंबर प्रातः 9:00 बजे से समिति के सक्रिय सदस्यों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया । कार्यक्रम सदर बाजार मार्केट बाईपास में चलाया गया । इस कार्यक्रम में समिति के दर्जनों लोगों ने भाग लिया । अभियान में शामिल सदस्यों ने दुकानदारों को मार्केट के लोगों को कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें की सलाह दी ।
रांची झारखंड प्रदेश तेली समाज के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू ने 28 जनवरी को हरमू मैदान में आयोजित होने वाले पारंपरिक तेली जतरा सामूहिक विवाह समारोह को सफल बनाने का आवाहन समाज के लोगों से किया । तेली जतरा में विवाह पंजीयन करने के लिए पांच लोगों को मनोनीत किया है ।