Sant Santaji Maharaj Jagnade
राजस्थान भीलवाड़ा जिला तेली साहू समाज के तत्वाधान में समस्त घाणीवाल तेली साहू समाज की बैठक 17 दिसंबर को 11:00 बजे उदयपुर स्थित साहू समाज के नोहरे में होगी । प्रदेश प्रवक्ता रामलाल पचलोडिया ने बताया कि बैठक में अखातीज पर होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर कार्य समितियों का गठन किया जाएगा
22/12/2017 तैलिक तेली वैश्य समिति की योर से साहू धर्मशाला चास (बोकारो) मे झारखंड निर्माण के 17 वर्ष मे क्या खोया-क्या पाया पर परिचर्चा किया गया, जिसमे समाज के सभी लोग एक साथ होकर यह निर्णय लिया है, कि जो भी राजनीतिक पार्टी आबादी के हिसाब से हमलोगो को नजरअंदाज करेगा, उस पार्टी को पूरा समाज विरोध करेगी ।
साहु समाज के इतिहास में पहली बार बड़े पर्दे पर फिल्म तैयार हिंदी फीचर फिल्म भक्त मां कर्मा
साहू तेली समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी की जीवन पर आधारित फिल्म भक्त मां कर्मा अतिशीघ्र देशभर के सिनेमाघरों में रीलीज होने जा रही है फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है
![]()
उत्तर भारत में पहली बार मिथिलांचल की पवित्र भूमि उमराओ में राष्ट्रभक्त दानवीर भामाशाह की 6 फीट संगमरमर से निर्मित प्रतिमा का अनावरण का विशाल कार्यक्रम 25-6-2017 रविवार को होगा । जिसमें 50000 लोगों की भागीदारी होगी ।
इस कार्यक्रम में तैलिक समाज के भारतवर्ष के प्रतिष्ठित व्यक्ति पधारेंगे, जिसमें प्रमुख रुप से आमंत्रित श्री पंकज दामोदरदास मोदी, श्री जयदत्त क्षीरसागर, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलीक, साहू महासभा, श्री. रिपु सूदन साहू, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष सहित भारतवर्ष
![]()
विठोबापंत पिता, त्यांचा झाला ।
मथाबाईच्या पोटी, अंकूर वाढला ॥धृ॥
जो जो बाळा जोरे जो...
श्रावण महिना, शुद्ध पंचमीला ।
सोळाशे चोविस, साली जन्मला ॥1॥
जो जो बाळा जोरे जो...
पुणे जिल्हयातील, खेड तालुक्याला ।
चाकणं गावीला, जन्म झाला ॥2॥