Sant Santaji Maharaj Jagnade
![]()
डॉ. आर. के. शनमुखम चेट्टी का जन्म सन 1890 में कोयंबटूर में हुआ था । कानून की परीक्षा उत्तीर्ण करने उपरांत सार्वजनिक जीवन में आये और सन 1920 में विधान परिषद के सदस्य चुने गये सन 1930 मे विधान परिषद के उपाध्यक्ष रहे । स्वतंत्रता के बाद पं. जवाहरलाल नेहरू मंत्री मंडल में वित्तमंत्री बनाये गये । 1953 में इनका अल्पायु में देहावसन हुआ ।
![]()
अकबर महान के प्रभाव से हेमू को इतिहासकार विस्मृत कर गये जो उन दिनों दिल्ली राज्य या हिंन्दुस्थान की गद्दी के लिए एक मात्र प्रतिद्वन्द्वी था । शेरशाहा की मृत्यु के बाद उनके वंशजो में उत्तीरधिकारी का युद्ध हुआ । मो. आदिल शाह दिल्ली का राजा बना । वह हेमू से बहुत प्रभावित था । कहा जाता है कि व्यापार के सिलसिले में हेमू यदाकदा मिला करता था । यद्यपि हेमू के बचपन के बारे में अधिक सूचनाये प्राप्त लहीं हैं किन्तु कनर्र्ल टाड ने राजस्थान के इतिहास में इसका उल्लेख किया है । उसके अनुसार हेमू का वास्तविक नाम हेंमचन्द्र था ।
![]()
साहू ( सहा ) तेली समाज के विश्व विख्यात भौतिक शास्त्री प्रो. मेधनाथ साहा का जन्म 6 अक्टुबर 1893 को ढाका के शिव रतली ग्राम में हुआ था । वे सन 1916 में कलकत्ता विश्व विद्यालय में व्याख्यात नियुक्त हुए । वै सन 1923 में हलाहाबाद में प्रोफेसर पदस्थ हुये और सन 1938 तक सेवारत रहै ।
बिलासपुर - रविवार को साहू समाज के युवक- युवतियों ने जिवन साथी चयन करने परिचय सम्मेलन में अपना परिचय दिया । नाम, उम्र, योग्यता, माता - पिता का नाम, गोत्र का नाम व आपने जॉब के विषय में बताते हुए देश भर से आए युवक-युवतियों ने परिचय सम्मेलन में हिस्सा लिया । रिजन भी कार्यक्रम में शामिल होकर वर-वधु का चयन करने मे अपने बच्चों का सहयोग करने पहुंचे।
उड़ीसा राज्य के अंगुल जिला के पंमहला गांव के किसान मजदूर पविार में नेपालचंद साहू का जन्म मई 1926 में हुआ ये कृषि मजदूरी एवं भेडबकरी चराने का भी काम करते थै ।वे गिरी शिखर जंगल में प्रतिदिन जाया करते थे । बारह वर्ष की उम्र में वहां जनावर चराते हुए एक बार उसे जोर से बुखार आ गया । इसी मध्य एक श्वेतवस्त्र धारी बुढे बाबा ने कहा कि मेरे साथ आओं में तुम्हे वह वृक्ष दिखाता हूं जिसकी पत्ती को तुम जिस पिडित व्यक्ति को दे दोगे उसके सेन से उसकी सभी प्रकार की बिमारी दुर हो जायगे । तब से किसी भी रोग से ग्रसित व्यक्ति को वही पूर्ण देता, पिलाता पे रोगमुक्त होने लगे ।