Sant Santaji Maharaj Jagnade
अंबिकापुर साहू समाज की बैठक लक्ष्मी गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ साहू संघ की मुख्य अतिथि एव रामकृपाल साहू भाजपा जिला अध्यक्ष सूरजपुर के अध्यक्षता में अंबिका पूरा भजन आश्रम में संपन्न हुई । विशिष्ट अतिथि के रुप में सुरगुजा साहू संघ के अध्यक्ष के के गुप्ता सूरजपुर के अध्यक्ष मार्तंड साहू श्रम आयोग के सदस्य राजेश साहू थे ।
छोटा नागपुरिया कोल तेली जाति के लोगों को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की मांग को लेकर समाज के लोगों ने रविवार को राजभवन के समक्ष धरना दिया । धरने को संबोधित करते हुए झारखंड प्रदेश तेली समाज के केंद्रीय अध्यक्ष अरुण साहू ने कहा कि समाज की यह काफी पुरानी मांग है ।
इंदौर मध्य प्रदेश साहू समाज के त्रिवार्षिक चुनाव 20 अगस्त रविवार को भोपाल में होंगे । यह जानकारी संगठन के महासचिव टी. आर. साहू ने दी । आपने बताया कि भोपाल में श्यामला हिल्स स्थित गांधी भवन में 12:00 से 5:00 बजे तक का समय मतदान के लिए रखा गया है ।
रांची झारखंड प्रदेश तेली समाज के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार साहू ने कहा दिल्ली को वर्षों से अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग की जा रही है लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है । श्री साहू राजभवन के समक्ष आयोजन धरना में बोल रहे थे । उन्होंने तेली समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग की वहीं समाज के कार्यकारी अध्यक्ष उदासन नाग ने तिलेश्वर साहू हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच की मांग की ।
7 जनवरी " राजिम भक्तिन माता " की जयंती है, छत्तीसगढ़ के लाखों श्रद्धालु जो जानते और मानते हैं राजिम में एकत्र होते हैं | यह परंपरा सन १९९२-९३ से निरंतर जारी है और श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है | पुराने बुजुर्गों के अनुसार पूर्व काल में भी " बसंत पंचमी या रथ अष्टमी " के दिन समाज के प्रमुख लोग पितईबंद के अमरैया में एकत्र होकर भक्तिन माता की शोभायात्रा निकालते थे जो बंद हो गया था |